झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने अपनी राजनीतिक रणनीति तेज कर दी है. पार्टी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और झामुमो की विधायक कल्पना सोरेन को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘परिवर्तन यात्रा’ के जवाब में जेएमएम अगले सप्ताह से ‘मंईयां सम्मान यात्रा’ की शुरुआत करेगा, जिसका नेतृत्व कल्पना सोरेन करेंगी. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य राज्य में भाजपा के दुष्प्रचार का मुकाबला करना और जनता के बीच अपनी बात रखना है.
मंईयां सम्मान यात्रा का आयोजन
झामुमो महिला मोर्चा की कार्यकर्ता इस यात्रा का हिस्सा होंगी और राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर मंईयां सम्मान यात्रा निकालेंगी. यह जानकारी सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने रांची के सोहराय भवन में आयोजित कोल्हान प्रमंडल और पलामू प्रमंडल के जिला पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान दी. बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई और इस यात्रा को लेकर सहमति बनी. संभवतः अगले सप्ताह से यह यात्रा शुरू हो सकती है, जिसका उद्देश्य भाजपा के झूठे प्रचार और दुष्प्रचार का जवाब देना है.
हेमंत सोरेन का जोशपूर्ण भाषण
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं को जोश से भर दिया. उन्होंने झारखंड विधानसभा चुनाव का शंखनाद करते हुए कहा कि झारखंड की वीर और क्रांतिकारी माटी में भाजपा के राजनीतिक गिद्ध मंडरा रहे हैं, जिन्हें अब करारा जवाब देने का वक्त आ गया है. हेमंत सोरेन ने कहा, “भाजपा के झूठ, फरेब और समाज को तोड़ने वाले षड्यंत्र का हमें मिलकर सामना करना होगा”. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे भाजपा के इस दुष्प्रचार के खिलाफ खड़े हों और झारखंड की जनता को सही दिशा दिखाएं.
झारखंड के सम्मान और संघर्ष की बात
हेमंत सोरेन ने झारखंड की जनता के संघर्ष को याद दिलाते हुए कहा कि जब-जब झारखंड को झुकाने की कोशिश की गई, तब-तब झामुमो ने अपने पुरखों की शहादत और दिशोम गुरुजी के संघर्ष से प्रेरणा लेकर षड्यंत्रकारियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड की माटी वीरों की है, जहां पर भाजपा के किसी भी षड्यंत्र का कोई असर नहीं होगा. इस बार भी भाजपा को हराने के लिए झामुमो पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरेगा.
सरकार के विकास कार्यों का उल्लेख
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने साढ़े चार सालों में कई महत्वपूर्ण लोक कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है. चाहे एजेंसियों से लड़ाई हो या भाजपा के षड्यंत्र का सामना, झामुमो ने हर मोर्चे पर मजबूती से खड़ा होकर राज्य की जनता की भलाई के लिए काम किया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पूरी तैयारी के साथ चुनाव में उतरे और भाजपा को करारा जवाब देने के लिए कमर कस लें.
भाजपा के खिलाफ कड़ा संदेश
पार्टी महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि बैठक में पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा की गई. आने वाले समय में झामुमो राज्य के 24 जिलों और 81 विधानसभा क्षेत्रों में बड़े स्तर पर अपने कार्यक्रम आयोजित करेगा. पांडेय ने कहा कि भाजपा को गुमान है कि वे झारखंड में जनता का समर्थन हासिल कर लेंगे, लेकिन सच्चाई यह है कि राज्य की जनता भाजपा के झूठे वादों और फरेब को समझ चुकी है. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर भाजपा को अपनी ताकत पर भरोसा है, तो वह विकास के नाम पर चुनाव लड़कर दिखाए.
जेएमएम का चुनावी अभियान
झामुमो की मंईयां सम्मान यात्रा के माध्यम से पार्टी का लक्ष्य है कि वह राज्य की जनता तक पहुंचे और भाजपा के झूठे प्रचार के खिलाफ सच्चाई को उजागर करे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा ने राज्य में दुष्प्रचार की राजनीति की है, जिससे समाज में बंटवारे की स्थिति पैदा की जा रही है. झामुमो का मानना है कि राज्य की जनता अब इस षड्यंत्र को भली-भांति समझ चुकी है और आने वाले चुनाव में भाजपा को इसका जवाब मिलेगा.
महिलाओं की अहम भूमिका
मंईयां सम्मान यात्रा में महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होगी. कल्पना सोरेन के नेतृत्व में यह यात्रा राज्य के विभिन्न जिलों में जाकर जनता से संवाद करेगी और उन्हें झामुमो की नीतियों और कार्यक्रमों से अवगत कराएगी. इस यात्रा के माध्यम से पार्टी महिलाओं को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करेगी और राज्य की राजनीति में महिलाओं की भागीदारी को और मजबूत करेगी.
झामुमो की रणनीति
बैठक के दौरान पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी अपने विचार रखे और चुनावी रणनीति पर चर्चा की. मंत्री दीपक बिरुवा और अन्य विधायक इस बैठक में मौजूद थे. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में झामुमो को बड़ी सफलता मिलेगी, क्योंकि राज्य की जनता हेमंत सोरेन की सरकार के विकास कार्यों से संतुष्ट है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को राज्य की जनता नकार चुकी है और आने वाले चुनाव में इसका असर साफ दिखाई देगा.