गिरिडीह में झामुमो का 52वां स्थापना दिवस, हेमंत सोरेन के साथ पहुंचीं कल्पना सोरेन…..

गिरिडीह के झंडा मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का 52वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. इस खास मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन भी पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी और गांडेय विधानसभा क्षेत्र की झामुमो विधायक कल्पना सोरेन भी समारोह में शामिल हुईं. इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक उमड़े. खासकर महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिली, जो हेमंत और कल्पना सोरेन को सुनने के लिए उत्साहित थीं.

हेमंत सोरेन ने रखे विकास और संघर्ष के मुद्दे

हेमंत सोरेन ने इस मौके पर झारखंड के विकास, आदिवासी समाज की समस्याओं और झामुमो की उपलब्धियों को लेकर अपने विचार रखे. उन्होंने झारखंड की जनता के प्रति आभार जताया और पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. वहीं, कल्पना सोरेन के लिए यह अवसर खास था, क्योंकि उन्होंने ठीक एक साल पहले गिरिडीह के झामुमो स्थापना दिवस समारोह से ही सक्रिय राजनीति में कदम रखा था. इस लिहाज से उनके राजनीतिक सफर का यह पहला साल पूरा हुआ.

कल्पना सोरेन के राजनीतिक सफर का पहला साल पूरा

कल्पना सोरेन, जो गांडेय विधानसभा क्षेत्र से झामुमो की विधायक हैं, ने भी इस मौके पर जनता को संबोधित किया. उन्होंने पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा जताई और झारखंड के विकास में योगदान देने की प्रतिबद्धता दोहराई. झामुमो के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनके नेतृत्व में विश्वास जताया.

वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी से समारोह में खास रौनक

समारोह में झामुमो के अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. इस दौरान पार्टी के इतिहास, संघर्ष और झारखंड आंदोलन में झामुमो की भूमिका पर चर्चा हुई. कार्यक्रम में झारखंड की राजनीति, विकास योजनाओं और पार्टी के भविष्य की रणनीतियों पर भी चर्चा की गई. झामुमो स्थापना दिवस समारोह का यह आयोजन गिरिडीह में काफी भव्य और ऐतिहासिक रहा. पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता में इसको लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×