झामुमो वक्फ बोर्ड संशोधन के विरोध में धरना प्रदर्शन में होगा शामिल

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) वक्फ बोर्ड संशोधन के विरोध में पटना में होने वाले प्रतिरोध कार्यक्रम में शामिल होगा। झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पार्टी के केंद्रीय कैंप कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर यह जानकारी दी। इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन इमारत-ए-शरिया और अन्य संगठनों द्वारा किया जा रहा है, जिसमें झामुमो ने अपनी भागीदारी की पुष्टि की है। इस कार्यक्रम में झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन को भी न्योता मिला है।

Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P

राजकीय महोत्सव की छवि धूमिल करने पर वित्त मंत्री की नाराजगी

झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर श्री बंशीधर नगर महोत्सव में अश्लील गानों की प्रस्तुति पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव का स्वरूप अधिकारियों तक ही सीमित रह गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लील गाने परोसे गए। महोत्सव के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी भी मंच के सामने झूमते नजर आए, जिससे इस कार्यक्रम की गरिमा धूमिल हुई है।

भाजपा को मणिपुर और परिसीमन पर स्पष्ट करना होगा अपना रुख

झामुमो ने भाजपा से मणिपुर हिंसा और परिसीमन को लेकर अपना रुख स्पष्ट करने की मांग की है। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हाल ही में आरएसएस की “अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा” की बैठक हुई, जिसमें मणिपुर हिंसा और परिसीमन पर विचार किया गया। आरएसएस ने माना कि मणिपुर पिछले 20 महीनों से जल रहा है और वहां की स्थिति सामान्य होने में वर्षों लग सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और आरएसएस ने इस पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया, बल्कि ध्यान भटकाने के लिए अन्य संगठनों की भूमिका पर चर्चा की गई। झामुमो ने भाजपा से सवाल किया कि यदि वह जनजातीय समुदाय के हितैषी हैं, तो उत्तर-पूर्व की उपेक्षा क्यों की जा रही है।

परिसीमन से राज्यों के बीच असमानता बढ़ेगी

झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि प्रस्तावित परिसीमन से राज्यों के बीच असमानता बढ़ेगी। इससे दक्षिण भारत का राजनीतिक संतुलन प्रभावित होगा और उत्तर भारत का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा, जिससे दलित, आदिवासी और मूलवासी समुदायों की आवाज दब सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सत्ता हासिल करने के लिए देश में असंतुलन की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर आरएसएस इस मुद्दे को समझ रहा है, तो भाजपा को भी इसे गंभीरता से लेना चाहिए।

महाकुंभ और दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर सरकार की चुप्पी पर सवाल

झामुमो ने भाजपा पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाते हुए महाकुंभ और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में मौतों पर श्रद्धांजलि सभा न करने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार इन घटनाओं पर चुप क्यों है और इस पर संवेदना व्यक्त क्यों नहीं कर रही।

झामुमो ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें जनता के हितों की चिंता नहीं है, बल्कि सत्ता की भूख ने उन्हें जनहित से भटका दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×