झामुमो ने भाजपा पर साधा निशाना, हिमंत सरमा और वित्त मंत्री सीतारमण पर लगाए गंभीर आरोप….

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा है. रविवार को झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के पास राज्य में जनता को उकसाने के अलावा कोई और मुद्दा नहीं बचा है. उन्होंने सीधे तौर पर भाजपा नेताओं का नाम लिए बिना असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे झारखंड में सिर्फ राजनीति भड़काने का काम कर रहे हैं और जनता को झूठे वादे करके गुमराह कर रहे हैं.

हिमंत बिस्वा सरमा पर निशाना

सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा को “विस्थापित नेता” करार देते हुए कहा कि वह झारखंड में सरकार बनने के बाद जनता को 2100 रुपये देने का वादा कर रहे हैं. इसके साथ ही भट्टाचार्य ने तंज कसते हुए कहा कि सरमा और भाजपा नेताओं का यह दावा कि वे चार चरणों में चुनाव घोषणापत्र जारी करेंगे, जनता को भ्रमित करने वाला है. भट्टाचार्य ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कभी ऐसा नहीं देखा कि घोषणापत्र चरणों में जारी किया जाए. यह भाजपा की नई चाल है, जो जनता के बीच गलतफहमी फैलाने का काम कर रही है.

भाजपा की राजनीति पर व्यंग्य

सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए कहा, “अभी हांडी चढ़ी नहीं और नेताओं को पत्तल देकर बैठा दिया गया”. उनका इशारा भाजपा की चुनावी रणनीति और उनके वादों की हकीकत पर था. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है और उनकी सरकार की नीतियां विफल हो चुकी हैं. भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा की ‘डबल इंजन’ सरकार की बातें अब बेमानी हो गई हैं, क्योंकि उनकी नीतियों से जनता का विश्वास उठ चुका है. अब भाजपा केवल उकसाने और राजनीति करने में लगी हुई है. उन्होंने भाजपा के नेताओं के चुटकुलों पर भी तंज कसा, जो रोज़ अखबारों में छपते रहते हैं, और कहा कि भाजपा मुद्दों की कमी के चलते अब हास्य का पात्र बन चुकी है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर हमला

सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बेंगलुरु की एक न्यायालय ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कोर्ट ने इनके खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. भट्टाचार्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि वे निर्मला सीतारमण से इस्तीफा लें. उन्होंने चुनावी बॉन्ड के मामले में भी भाजपा की आलोचना की. भट्टाचार्य ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड घोटाले का खुलासा किया है, जिसमें तत्कालीन और मौजूदा वित्तमंत्री पर भाजपा के खाते में अवैध रूप से धन जमा कराने का आरोप है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब वित्तमंत्री रांची आईं, तो मनी लॉन्ड्रिंग और सेना की जमीन के घोटाले में शामिल एक आरोपी को जमानत मिल गई. इसके बाद वह आरोपी से मुलाकात भी करती हैं.

भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोप

भट्टाचार्य ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार के दलदल में पूरी तरह से डूबी हुई है और फिर भी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की बात करती है. उन्होंने भाजपा को “भ्रष्ट जनों की पार्टी” करार दिया और कहा कि जिनके खुद के दामन पर दाग हैं, वे भ्रष्टाचार पर बात करने का नैतिक अधिकार खो चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *