पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष श्री शिबू सोरेन की अध्यक्षता में पार्टी के केंद्रीय कार्यकारिणी समिति एवं पार्टी के विधायक दल की बैठक सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में वर्तमान राजनैतिक परिस्थिति, मधुपुर उपचुनाव एवं सांगठनिक विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों, विधायकों एवं सदस्यों द्वारा अपनी राय बैठक में रखी गई। मधुपुर उपचुनाव में सभी सहयोगी दलों एवं समान विचारधारा वाले दलों से समन्वय स्थापित कर उपचुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बनाई गई। पार्टी के पदाधिकारियों एवं विधायकों को मधुपुर चुनाव की विभिन्न जिम्मेदारी दी गई।
बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के माननीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री हेमंत सोरेन, उपाध्यक्ष श्री स्टीफन मरांडी, श्री चम्पाई सोरेन, श्री शशांक शेखर भोक्ता, श्री मथुरा प्रसाद महतो, महासचिव श्रीमती सीता सोरेन, विनोद कुमार पाण्डेय, श्री सुप्रियो भट्टाचार्य, श्री विजय कुमार सिंह, श्री सुदिव्य कुमार सोनू, श्री लोबिन हेम्ब्रम, श्री मोहन कर्मकार, श्री संतोष रजवार, श्री मिथिलेश ठाकुर, श्री बाबूलाल सोरेन, सचिव श्री योगेंद्र प्रसाद, श्री संजीव बेदिया, श्रीमती जॉब मांझी, श्री राजू गिरी, श्री शेख बदरुद्दीन, श्री गणेश चौधरी, प्रवक्ता श्री अभिषेक प्रसाद पिंटू, श्री मनोज पाण्डेय, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष श्री हिदायतुल्लाह खान, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती महुआ माजी, व्यवसायी मोर्चा अध्यक्ष श्री अमितेश सहाय, क्रीड़ा मोर्चा अध्यक्ष श्री मनोज यादव, छात्र मोर्चा अध्यक्ष श्री अमित कुमार सहित कई पदाधिकारी, सदस्य एवं विधायक गण उपस्थित हुए।
बैठक के अंत में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय उपाध्यक्ष स्व. हाजी हुसैन अंसारी जी, प्रख्यात साहित्यकार-शिक्षाविद-भाषाविद स्व. भुवनेश्वर अनुज एवं जिला स्तर पर पार्टी के कई साथियों के निधन पर दो मिनट का सामूहिक मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।