झारखंड की कोमोलिका बारी ने एक बार फिर पूरी दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए वर्ल्ड यूथ आर्चरी चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. पोलैंड की राजधानी वारशॉ में आयोजित इस प्रतियोगिता के रिकर्व एकल महिला वर्ग के फाइनल में कोमोलिका ने स्पेन की एलिया कैनल्स को को मात दी. टाटा आर्चरी एकेडमी की 19 वर्षीय इस तीरंदाज ने अंडर-21 आयु वर्ग के इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करते हुए दीपिका कुमारी की बराबरी पर कर ली है. कोमोलिका अंडर-18 व अंडर-21 आयु वर्ग के विश्व खिताब को जीतने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं. इससे पहले यह कमाल टाटा आर्चरी एकेडमी की पूर्व कैडेट दीपिका कुमारी ने किया था. दीपिका ने यह कमाल आज से दस वर्ष पूर्व पोलैंड में ही किया था.
कोमोलिका बारी मूल रूप से चाईबासा की मझगांव की रहनेवाली है. वर्तमान में उनका परिवार जमशेदपुर के बिरसानगर में रहता है. कोमोलिका बारी ने इस बार अंडर-21 में व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर अंडर-18 और अंडर-21 दोनों में विश्व चैंपियन बनने वाली दूसरी भारतीय बन गयी है. दीपिका द्वारा लेग्निका (मैड्रिड) में उपलब्धि हासिल करने के ठीक 10 साल बाद टाटा आर्चरी अकादमी की कोमोलिका ने शानदार प्रदर्शन कर यह रिकार्ड बनाया.