झारखंड की डॉ भारती कश्यप को मिला IMA नेशनल प्रेसिडेंट्स बेस्ट सोशल एक्टिविटी एप्रीसिएशन अवार्ड….

झारखंड की प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ भारती कश्यप को समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने नेशनल प्रेसिडेंट्स बेस्ट सोशल एक्टिविटी एप्रीसिएशन अवार्ड से सम्मानित किया है. यह पुरस्कार उन्हें हैदराबाद के गच्चीबौली स्थित इंजीनियरिंग स्टाफ कॉलेज ऑफ इंडिया के सेंटेनरी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित वार्षिक कॉन्फ्रेंस ‘नेटकॉन’ में प्रदान किया गया. उनके साथ, उनके पति डॉ बीपी कश्यप को एमजी गर्ग अवार्ड से नवाजा गया.

महिला स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान में विशेष योगदान

डॉ भारती कश्यप वर्ष 2014 से झारखंड के ग्रामीण इलाकों में महिलाओं के लिए मेगा महिला स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान चला रही हैं. इसका मुख्य उद्देश्य सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम, जांच और उपचार है. इस अभियान के तहत अब तक 4,44,301 महिलाओं की गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर की जांच की जा चुकी है. हाल ही में, 2024 में कोल्हान क्षेत्र में गुवा, गोइलकेरा और टोंटो जैसे स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाए गए, जहां हजारों आदिवासी महिलाओं को जांच और उपचार की सुविधा मिली. डॉ कश्यप ने सर्वाइकल प्री-कैंसर की पहचान के लिए डिजिटल वीडियो कोल्पोस्कोप गाइडेड क्रायो ट्रीटमेंट का उपयोग कर महिलाओं को कैंसर के खतरे से बचाया. उनके प्रयासों से, अप्रैल 2021 से अक्टूबर 2024 के बीच, साढ़े तीन साल में 4.44 लाख से अधिक महिलाओं की जांच की गई.

ग्रामीण महिलाओं में स्वास्थ्य जागरूकता

डॉ भारती कश्यप ने झारखंड के सुदूर इलाकों की महिलाओं को प्रजनन स्वास्थ्य, स्वच्छता और सर्वाइकल कैंसर जैसे गंभीर विषयों पर जागरूक किया है. उनके प्रयासों से महिलाएं अब न केवल स्वयं जागरूक हुई हैं, बल्कि अपने समुदाय की अन्य महिलाओं को भी इन बीमारियों से बचाव के तरीकों के बारे में शिक्षित कर रही हैं. इसके साथ ही, डॉ कश्यप झारखंड में एक प्रशिक्षित मानव संसाधन नेटवर्क तैयार कर रही हैं, ताकि स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो सकें.

दृष्टि सुरक्षा अभियान की सफलता

डॉ भारती कश्यप 33 वर्षों से ‘दृष्टि सुरक्षा’ अभियान चला रही हैं. इस अभियान के तहत अब तक 20 लाख से अधिक स्कूली बच्चों की आंखों की जांच की जा चुकी है. जिन बच्चों की आंखों में गंभीर समस्याएं थीं, उनका मुफ्त ऑपरेशन कर उन्हें फिर से स्कूल भेजने में मदद की गई. इसके अलावा, उन्होंने आदिम जनजातियों, झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों, वृद्धाश्रम में रहने वालों, ट्रक चालकों, मधुमेह रोगियों और मानव तस्करी के शिकार लोगों के लिए भी नेत्र जांच शिविर आयोजित किए.

कॉर्निया ट्रांसप्लांट में कीर्तिमान

डॉ कश्यप द्वारा संचालित कश्यप मेमोरियल आई बैंक ने वर्ष 2024 में अब तक 116 कॉर्निया प्रत्यारोपण किए हैं. आईएमए ने झारखंड को 150 कॉर्निया प्रत्यारोपण का लक्ष्य दिया था, जिसमें से 116 ट्रांसप्लांट अकेले कश्यप मेमोरियल आई बैंक में हुए. अब तक यहां करीब 1000 कॉर्निया ट्रांसप्लांट हो चुके हैं.

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान

डॉ भारती कश्यप को उनके सामाजिक योगदान के लिए कई पुरस्कार मिल चुके हैं. वर्ष 2017 में उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. यह पुरस्कार झारखंड की महिलाओं के लिए उनके अतुलनीय योगदान को दर्शाता है.

आदिवासी महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सेवाएं

डॉ कश्यप ने झारखंड के आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए विशेष पहल की है. 2024 में कोल्हान प्रमंडल में उनके द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविरों का हजारों आदिवासी परिवारों ने लाभ उठाया. उनके प्रयासों से महिलाओं में प्रजनन स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×