झारखंड बनेगा एडवेंचर टूरिज्म का हब: एडवेंचर गेम्स से सजेगा पर्यटन….

झारखंड जल्द ही एडवेंचर टूरिज्म का हब बनने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में एडवेंचर गेम्स का आयोजन कर युवाओं और पर्यटकों को रोमांचक अनुभव देने की योजना तैयार हो चुकी है. पतरातू में सफल आयोजन के बाद अब चांडिल और नेतरहाट जैसे स्थानों पर वाटर एडवेंचर गेम्स का विस्तार किया जाएगा. इसके अलावा, जमशेदपुर में पहली बार स्काई डाइविंग और धुर्वा डैम से खूंटी तक हॉट एयर बैलून राइड जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

झारखंड में पहली बार स्काई डाइविंग

राज्य में पहली बार स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन 16 फरवरी से जमशेदपुर में किया जाएगा. यह कार्यक्रम स्काईहाई इंडिया कंपनी के सहयोग से आयोजित होगा. स्काई डाइविंग के दौरान प्रतिभागी विमान से कूदकर पैराशूट की मदद से हवा में गुलाटियां लगाते हुए नीचे आते हैं. यह रोमांचक खेल युवाओं में खासा लोकप्रिय है. पर्यटन विभाग की ब्रांडिंग और प्रमोशन टीम की श्रेया स्वराज के अनुसार, इस आयोजन का उद्देश्य झारखंड के साथ-साथ अन्य राज्यों के युवाओं को आकर्षित करना है. स्काई डाइविंग के लिए प्रति व्यक्ति शुल्क 28 हजार रुपये निर्धारित किया गया है.

धुर्वा डैम से खूंटी तक हॉट एयर बैलून राइड

मार्च महीने में झारखंड में पहली बार हॉट एयर बैलून राइड का आयोजन किया जाएगा. यह राइड धुर्वा डैम से शुरू होकर खूंटी में समाप्त होगी. पर्यटक इस राइड के दौरान ऊपर से खूंटी की हरियाली और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकेंगे. खूंटी पहुंचने के बाद, उन्हें पर्यटन विभाग की गाड़ियों से वापस धुर्वा डैम लाया जाएगा.

पतरातू के बाद चांडिल और नेतरहाट में वाटर एडवेंचर गेम्स

पिछले साल सितंबर में पतरातू लेक रिसॉर्ट में ‘झारखंड एडवेंचर फेस्टिवल 2024’ का आयोजन हुआ था. इस तीन दिवसीय फेस्टिवल में देशभर से आए प्रतिभागियों ने बनाना राइड, रिंगों राइड, डिस्को राइड, हाई स्पीड बोट, बेक बोडिंग, और वाटर रॉलर जैसे साहसिक खेलों का लुत्फ उठाया. अब पतरातू के बाद चांडिल और नेतरहाट में भी इसी तरह के एडवेंचर गेम्स शुरू किए जाएंगे.

झारखंड में एडवेंचर टूरिज्म की नई संभावनाएं

झारखंड के डैम, झरने और नदियां हमेशा से ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रही हैं. अब इन प्राकृतिक स्थलों पर वाटर स्पोर्ट्स, ट्रेकिंग, माउंटेन बाइकिंग, जिप लाइनिंग और हूओ साइक्लिंग जैसे एडवेंचर गेम्स शुरू किए जा रहे हैं. पर्यटन विभाग की निदेशक अंजलि यादव ने कहा कि राज्य में एडवेंचर गेम्स का आयोजन झारखंड को पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

वाटर एडवेंचर गेम्स के रोमांचक विकल्प

चांडिल और नेतरहाट में पर्यटक बनाना राइड, रिंगों राइड, डिस्को राइड, हाई स्पीड बोट, वाटर रॉलर और कोयाक्स जैसी गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे. इसके साथ ही इन स्थानों पर ट्रेकिंग और अन्य साहसिक गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाएगा.

युवाओं को आकर्षित करने की योजना

झारखंड पर्यटन विभाग राज्य में युवाओं को रोमांचक अनुभव देने के लिए विशेष योजनाओं पर काम कर रहा है. एडवेंचर टूरिज्म के जरिए राज्य न केवल स्थानीय युवाओं बल्कि देशभर के पर्यटकों को आकर्षित करना चाहता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×