झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी, जो राज्य की पहली ओपन यूनिवर्सिटी है, का नया कैंपस अनगड़ा प्रखंड में 6 एकड़ भूमि पर बनेगा। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 2021 में हुई थी, और 24 जनवरी 2022 से यहां शिक्षण कार्य शुरू हुआ। फिलहाल यह बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (बीएयू) कैंपस से संचालित हो रही है।
स्मार्ट क्लास के लिए अत्याधुनिक स्टूडियो निर्माण
रांची के कांके रोड पर 2000 स्क्वायर फीट क्षेत्र में स्मार्ट क्लास और अत्याधुनिक स्टूडियो का निर्माण कार्य जारी है। इस पर लगभग 2 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। यह स्टूडियो छात्रों को डिजिटल शिक्षण अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार किया जा रहा है।
151 स्टडी सेंटर और 36 कोर्सों की पढ़ाई
झारखंड के विभिन्न जिलों में जेएसओयू के कुल 151 स्टडी सेंटर संचालित हैं। यूनिवर्सिटी वर्तमान में 36 कोर्स ऑफर कर रही है, जिनमें 5 यूजी और पीजी कोर्स जैसे एमकॉम, बीकॉम, बीबीए, आईटी और कंप्यूटर एप्लिकेशन शामिल हैं। इसके अलावा, 31 वोकेशनल कोर्स जैसे पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी चलाए जा रहे हैं।
56 पदों पर होगी नियुक्ति
जेएसओयू में 56 टीचिंग और नन-टीचिंग पदों पर जल्द ही नियुक्तियां होंगी। इनमें 29 पद टीचिंग फैकल्टी के हैं, जबकि नन-टीचिंग में कंप्यूटर ऑपरेटर, सहायक, असिस्टेंट लाइब्रेरियन और क्लर्क शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, और जल्द ही चयन प्रक्रिया शुरू होगी।
दूसरा स्थापना दिवस समारोह
जेएसओयू का दूसरा स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को बीएयू कैंपस में आयोजित होगा। राज्यपाल सह कुलाधिपति इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे, जबकि अध्यक्षता कुलपति प्रो. टीएन साहू करेंगे। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने समारोह की पूरी तैयारी कर ली है।
सरकार से भूमि आवंटन का पत्र प्राप्त
नए कैंपस निर्माण के लिए सरकार से भूमि आवंटन से संबंधित पत्र मिल चुका है। कुलपति प्रो. टीएन साहू ने बताया कि यूनिवर्सिटी में स्मार्ट क्लास और स्टूडियो के निर्माण के साथ-साथ टीचिंग-नन टीचिंग पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है। झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी का यह कदम छात्रों को गुणवत्तापूर्ण और डिजिटल शिक्षा प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। अनगड़ा में बनने वाला नया कैंपस राज्य के शैक्षणिक परिदृश्य को और सशक्त करेगा।