झारखंड सचिवालय सेवा संघ ने रांची में कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए सेल्फ लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। 19 से 23 अप्रैल तक सचिवालय कर्मचारी काम नहीं करेंगे। ये फैसला सचिवालय में लगातार मिल रहे कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों और सरकार द्वारा कोई ठोस कदम ना उठाने की वजह से लिया गया है।
बता दें कि झारखंड सचिवालय सेवा संघ ने 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम पत्र लिखकर कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए और सभी की सुरक्षा के मद्देनजर 19 से 23 अप्रैल तक मिनी लॉकडाउन लगाने की मांग की थी। इस दौरान सचिवालय कर्मियों के लिए घर से काम करने को प्रोत्साहित करने साथ ही सभी कर्मचारियों का टीकाकरण सुनिश्चित करने की बात कही गई थी।
संघ के महासचिव पिकेश कुमार सिंह के अनुसार, सचिवालय में सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी व कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। यहां तक की चार-पांच कर्मियों की मौत भी हो चुकी है। ऐसे में झारखंड सचिवालय सेवा संघ ने 19-23 अप्रैल तक सेल्फ लॉकडाउन का निर्णय लिया है।