झारखंड के चक्रधरपुर में हुए रेल हादसे के बाद मौके पर राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. इस हादसे की वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर-चक्रधरपुर खंड पर रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है. वहीं इस हादसे के कारण कई ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को दूसरी रूट से चलाया जा रहा है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है. हादसे के बाद हजारों यात्री बीच रास्ते में फंस गये हैं. यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
रद्द की गईं ट्रेनें..
- 22861 हावड़ा-टिटलागढ़-कांतबांजी एक्सप्रेस 30.07.2024 को रद्द रहेगी।
- 08015/18019 खड़गपुर-झारग्राम-धनबाद एक्सप्रेस 30.07.2024 को रद्द रहेगी।
- 12021/12022 हावड़ा-बारबिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस 30.07.2024 को रद्द रहेगी।
- 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 30.07.2024 को रद्द रहेगी।
- 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस 30.07.2024 को रद्द रहेगी।
शॉर्ट टर्मिनेट की गईं ट्रेनें..
- 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस, 29.07.2024 को शुरू हुई यात्रा राउरकेला में समाप्त की जाएगी।
- 18190 एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस, 28.07.2024 को शुरू हुई यात्रा चक्रधरपुर में समाप्त की जाएगी।
- 18011 हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस, 30.07.2024 को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा में समाप्त की जाएगी।
- 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस, दिनांक 30.07.2024 को प्रारंभ होने वाली यात्रा बिलासपुर में समाप्त होगी।
इन ट्रेनों का मार्ग बदला..
- पुणे-हावड़ा (12101): 29 जुलाई, 2024 को
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हावड़ा (12129): 29 जुलाई, 2024 को
- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा (12809): 29 जुलाई, 2024 को
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हावड़ा (18029): 29 जुलाई, 2024 को
- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा (12859): 30 जुलाई, 2024 को
- आनंद विहार टर्मिनस-हावड़ा (12833): 30 जुलाई, 2024 को
- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा (12261): 30 जुलाई, 2024 को
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कोयंबटूर (22511): 30 जुलाई, 2024 को
बता दें की, झारखंड के टाटानगर के पास मंगलवार तड़के एक बड़ा रेल हादसा हो गया. यहां टाटानगर के पास चक्रधरपुर में हावड़ा से मुंबई जा रही 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मेल के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में 1 यात्री की मौत, जबकि 20 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. वहीं राहत और बचाव के लिए पटना से एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, राजखरसवां पश्चिम आउटर और बाराबंबू के बीच एक मालगाड़ी पहले डिरेल हुई थी, जिसके वैगन ट्रैक पर ही थे. वहीं हावड़ा-मुंबई मेल दूसरी ट्रैक से आ रही थी और उन वैगन्स से टकराकर इसके डिब्बे भी पटरी से उतर गए.