Headlines

झारखंड पुलिस 16 अप्रैल को सभी जिलों में लगाएगी जन शिकायत समाधान कैंप, डीजीपी ने जारी किया आदेश

रांची: झारखंड पुलिस राज्य के सभी जिलों में आगामी 16 अप्रैल को जन शिकायत समाधान कैंप आयोजित करने जा रही है। यह आयोजन सुबह 11 बजे से शुरू होगा और आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए चौथी बार राज्यव्यापी स्तर पर यह पहल की जा रही है।

Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P

पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता ने सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (एसएसपी) और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को निर्देश जारी करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आदेश दिया है।

डीजीपी ने कहा है कि इस बार कैंप का आयोजन उन्हीं स्थानों पर किया जाएगा, जहां पहले भी जन शिकायत समाधान शिविर लगाए गए थे। इससे लोगों को बार-बार स्थान बदलने की परेशानी नहीं होगी और पूर्व में दर्ज की गई शिकायतों की भी निगरानी हो सकेगी।

पिछले वर्षों में यह कार्यक्रम 10 सितंबर 2024, 18 दिसंबर 2024 और 22 जनवरी 2025 को आयोजित किया गया था। इन आयोजनों के माध्यम से हजारों लोगों की शिकायतों का समाधान किया गया और पुलिस तथा आम जनता के बीच विश्वास का माहौल बना।

जन शिकायत समाधान कैंप का उद्देश्य आम लोगों की समस्याएं सीधे तौर पर सुनकर मौके पर ही उनका समाधान करना है। इसमें भूमि विवाद, पारिवारिक झगड़े, घरेलू हिंसा, साइबर क्राइम, ट्रैफिक संबंधित शिकायतें सहित अन्य सामाजिक व प्रशासनिक मुद्दों को प्राथमिकता दी जाती है।

पुलिस विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन कैंपों में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं दर्ज कराएं ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×