झारखंड पंचायत चुनावः पहले चरण के लिए मतदान जारी; 9,819 सीटों पर अबतक 16 प्रतिशत मतदान..

झारखंड के 21 जिलों में पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। यह प्रथम चरण का चुनाव है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पहले चरण की 9,819 सीटों पर सुबह नौ बजे तक 16 प्रतिशत मतदान हुआ है। राज्‍य के 21 जिलों के 72 प्रखंडों में मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ। सुबह नौ बजे तक 16 प्रतिशत मतदान की रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयोग को मिली है। पहले चरण में 52 लाख 22 हजार 815 मतदाता गांव की सरकार चुन रहे हैं। लोकतंत्र के इस महापर्व में 14,079 मतदान केंद्रों पर शाम तीन बजे तक मतदान होगा। हालांकि दिन के तीन बजे तक मतदान केंद्रों पर कतार में लगे सभी मतदाताओं को मतदान का अवसर प्राप्त होगा। मतदान बैलेट बाक्स के माध्यम से हो रहा है।

आज हो रहे मतदान में 30,221 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा, जिनमें 17,437 महिला उम्मीदवार हैं। इस चरण की कुल 9,819 सीटों में 5,057 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इस चरण में पड़े मतों की गणना 17 मई को होगी। पहले चरण में कोडरमा, जामताड़ा व खूंटी को छोड़कर शेष 21 जिलों के 72 प्रखंडों के 1,117 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है। पहले चरण में जिन 14,079 मतदान केंद्रों में मतदान हो रहा है उनमें 5,704 संवेदनशील तथा 5,450 अति संवेदनशील हैं।

तीन केंद्रों पर एक-एक पदों के लिए मतदान स्थगित..
राज्य निर्वाचन आयोग ने बोकारो के गोमिया प्रखंड के दो तथा चतरा के प्रतापपुर प्रखंड के एक मतदान केंद्रों पर एक-एक पदों के लिए मतदान स्थगित कर दिया है। गोमिया के स्वांग दक्षिणी पंचायत के मतदान केंद 208 तथा 209 में पंचायत समिति तथा प्रतापपुर के वार्ड संख्या सात में वार्ड सदस्य का मतदान स्थगित किया है। तीनों केंद्रों पर मतपत्रों में त्रुटि पाई गई थी, जिसकी जानकारी मिलने के बाद आयोग ने यह कार्रवाई की है। इन मतदान केंद्रों पर 16 मई को संबंधित पदों के लिए मतदान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×