मई में हो सकते हैं झारखंड पंचायत चुनाव, जल्द होगा फ़ैसला..

झारखण्ड पंचायत चुनाव 2021 मई में हो सकते हैं | पूर्व मुख्य सचिव डीके तिवारी के राज्य निर्वाचन आयुक्त बनने के साथ ही पंचयात चुनाव की सरगर्मी तेज़ हो गई है | पंचायती राज्य विभाग के सूत्रों की मानें तो,सरकार की इच्छा मई में पंचायत चुनाव करने की है | दरअसल ,पंचायत चुनाव को लेकर अधिकृत फ़ैसला डीके तिवारी के प्रभार लेने के बाद ही लिया जायेगा

हालांकि ,झारखण्ड में त्रिस्तरीय पंचायत राज के कार्यकाल समाप्त हो चुके हैं | तब तक फौरी व्यवस्था के तहत ग्राम पंचायत ,पंचायत समिति और ज़िला परिषद स्तर पर समिति गठन कर ,पंचायती राज व्यवस्था का संचालन किया जा रहा है | फौरी व्यवस्था के तहत चलाई जा रही गठित समिति का कार्यकाल भी सिर्फ छः माह का ही होता है | ज़ाहिर है इसके अवधि समाप्त होने से पहले पंचायत चुनाव कराए जाएंगे | इसे देखते हुए मई में चुनाव होने की संभावना बढ़ गई है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×