झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आज आपत्तिजनक वीडियो मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की वीडियो को फर्जी बताया। उन्होंने पत्रकारों का स्वागत करते हुए कहा की कुछ दिनों से सोची समझी साजिश चल रही है। एक वीडियो वायरल किया गया और कहा जा रहा है की अभी तीन मिनट का भी वीडियो है। मैं तो उन लोगों से कहता हूँ की तीन घंटा का भी वायरल करना चाहिए, तीन दिन भी करो। और दस बीस और लोगों को खोजकर सीटिंग वेटिंग कर लो। और कर के जितनी कोशिश है कर लो, जैसे बदनाम करना चाहते हो कर लो। लेकिन मेरा कोई बाल बांका नहीं कर सकता है.. कोई भी कितनी भी साजिश करेगा वो साजिशें एक न एक दिन बेनकाब हो जाएँगी…
कुल मिला कर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बन्ना गुप्ता ने निर्दलीय विधायक सरयू राय पर भी जमकर निशाना साधा। बन्ना गुप्ता ने उनकी सरयू राय की पत्नी के निधन के संबंध में सवाल खड़ा किया, यह भी पूछा कि उनके साथ जो महिला रहती है उसके साथ उनका क्या संबंध है। दोस्त है, पारिवारिक रिश्ता है क्या है यह भी बताना चाहिए। साथ ही यह भी पूछा गया कि उनकी पत्नी का नाम किसी को पता है, कहीं कोई तस्वीर देखी है किसी ने। उन्होंने कहा – मैं बनिया जरूर हूं लेकिन बकरी का बच्चा नहीं हूं। मैं इस मामले में आरोपी नहीं हूं पीड़ित हूं। यह पूरी साजिश करने वाले कौन लोग हैं ?
उन्होंने कहा कि सरयू राय को डीएनए टेस्ट करना चाहिए वह किसके लिए अमेरिका की ट्रिप फाइनेंस करते हैं, कौन है जिन्हें वह पैसे ट्रांसफर करते। महिला के साथ उनके संबंध है, यह क्या कहलाता है। मेरा सुझाव है कि आप नैतिकता के आधार पर आप डीएनए टेस्ट करा लीजिए वह महिला कौन है और लड़का कौन है बता दीजिए। आपको कमल फूल से भगा दिया तो दीनदयाल की उपाध्याय की आरती उतार रहे हैं लेकिन पत्नी का नाम किसी को नहीं पता। किसी पत्रकार को नाम नहीं पता। जो आपकी पत्नी थी उनकी मौत हो गयी थी। वह मौत स्वभाविक है कि अस्वभाविक है। आपके चुनाव के हलफनामेा में चुँडी बिंदी की बात आ जाती है। यह किसके लिए ?
सीपी सिंह के मामले का जिक्र करते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा, जब रांची के विधायक सीपी सिंह के साथ यही हुआ तो वह चुप हो जाते हैं। दूसरे लोग इसे हनी ट्रैप कहते हैं। सीपी सिंह के लिए हनी ट्रैप और बन्ना गुप्ता के लिए फनी ट्रैप। सीपी सिंह पर बात होती है तो मीडिया वाले भी कम चलाते हैं। सिर्फ बन्ना गुप्ता पर सवाल क्यों क्योकि धनबाद के नेता ने भी इसी तरह का आरोप लगाया है कि उनका वीडियो हुआ है। भाजपा वाले अब सीपी सिंह से इस्तीफा क्यों नहीं मांग रहे। इससे पहले भी विधायक थे क्यों इस्तीफा नहीं मांगा।