पहलगाम आतंकी हमले को लेकर झारखंड के मंत्री ने पीएम मोदी को ठहराया जिम्मेदार

रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रांची स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. अंसारी ने कहा कि जब देश में यह भयावह घटना घटी, उस वक्त प्रधानमंत्री विदेश यात्रा पर थे। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी की विदेश यात्रा के दौरान आतंकवादी घटनाएं बढ़ जाती हैं, जो चिंता का विषय है।

Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “जब देश के निर्दोष पर्यटकों पर हमला हो रहा था, उस वक्त हमारे प्रधानमंत्री विदेश में चैन की नींद सो रहे थे। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक तरफ देश मातम में डूबा है, और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री बिहार में चुनावी रैलियों में हँसी-ठिठोली कर रहे हैं। यही इनका राष्ट्रवाद है?”

“आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता” – डॉ. अंसारी

प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री इरफान अंसारी ने भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा इस हमले को हिंदू-मुसलमान का रंग देने की कोशिश कर रही है, जबकि सच्चाई यह है कि आतंकियों की कोई जाति या धर्म नहीं होता। उन्होंने कहा, “जो लोग निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाते हैं, वे न तो किसी धर्म के हैं और न ही किसी पार्टी के। आतंकवाद मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन है।”

“कश्मीर की शांति को फिर से चोट”

इरफान अंसारी ने कहा कि लंबे समय बाद कश्मीर में हालात सामान्य हो रहे थे। स्थानीय लोग सामान्य जीवन जी रहे थे, बच्चे स्कूल जा रहे थे, और पर्यटक कश्मीर की खूबसूरती देखने लौट रहे थे। लेकिन इस आतंकी हमले ने फिर से वहां की शांति पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है।

“केंद्र सरकार करे ठोस कार्रवाई”

स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार से मांग की कि आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने अपने बयान का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भी साझा किया और लिखा, “पूरा देश दुखी है। जनता प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षामंत्री से सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है।”

“आतंकियों को मिले माकूल जवाब”

डॉ. अंसारी ने केंद्र से अपील की कि सेना को आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया जाए। उन्होंने कहा, “हमारे लोगों पर हमला करने वाले मानवता के दुश्मन हैं। उन्हें उसी भाषा में जवाब देना जरूरी है। पूरा देश और विपक्ष सरकार के साथ है, बस जरूरत है एक सख्त निर्णय की।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×