अगर आपका बिजली बिल 10 हजार रुपये से अधिक बकाया है तो सतर्क हो जाएं. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने ऐसे उपभोक्ताओं पर सख्त कार्रवाई का निर्देश जारी किया है. जेबीवीएनएल के विद्युत महाप्रबंधक अजीत कुमार की अध्यक्षता में जमशेदपुर अंचल के विद्युत अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया. इस बैठक में 10 हजार रुपये से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं की बिजली लाइन काटने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.
समीक्षा बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
बैठक आदित्यपुर स्थित विद्युत अवर प्रमंडल कार्यपालक अभियंता कार्यालय में हुई. इसमें जमशेदपुर सर्कल अधीक्षक अभियंता सुधीर कुमार, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, और अन्य अधिकारी शामिल थे. बैठक में मुख्य रूप से दिसंबर महीने में 100% राजस्व वसूली का लक्ष्य तय किया गया. बिजली बिलिंग एजेंसी साई कंप्यूटर को इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया. इसके अलावा, आरडीएसएस (रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) के तहत कार्य कर रही एजेंसी एमएस यूनिवर्सल को समय पर प्रोजेक्ट पूरा करने और इसके लिए संख्या बल बढ़ाने के आदेश दिए गए. साथ ही, स्मार्ट मीटर योजना को गति देने के लिए बेनटेक एजेंसी को घर-घर जाकर सर्वे कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया.
गर्मी से पहले विद्युत मेंटेनेंस कार्य पर जोर
बैठक में विद्युत महाप्रबंधक ने सर्दियों के मौसम में सभी मेंटेनेंस कार्य समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि गर्मियों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके. इसके लिए मेंटेनेंस कार्यों की मॉनिटरिंग पर भी जोर दिया गया.
मेदिनीनगर में दो घंटे बिजली कटौती
पलामू जिले के मेदिनीनगर स्थित 33/11 केवी सुदना सब-स्टेशन में रविवार को मेंटेनेंस कार्य के कारण दो घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. सहायक विद्युत अभियंता (शहरी) अमित कुमार खेस्स ने बताया कि अपराह्न 1 बजे से 3 बजे तक हॉस्पिटल फीडर, इंडस्ट्रियल फीडर, कचहरी फीडर, बाजार फीडर और हमीदगंज फीडर से जुड़ी बिजली सेवाएं बंद रहेंगी.
लातेहार में बिजली खंभा क्षतिग्रस्त
लातेहार जिले के बाजारटांड़ क्षेत्र में शिव मंदिर के पास एक ट्रक की टक्कर से 11 केवीए का बिजली खंभा क्षतिग्रस्त हो गया. कनीय अभियंता अंकित कुमार ने बताया कि इस कारण बाजारटांड़, शिवपुरी और बानपुर इलाके की बिजली सेवा बाधित है. हालांकि, रविवार दोपहर तक नया खंभा लगाकर बिजली सेवा बहाल कर दी जाएगी.
उपभोक्ताओं से अपील
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने बकाया बिजली बिल का शीघ्र भुगतान करें. 10 हजार रुपये से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं की बिजली काटी जा सकती है. स्मार्ट मीटर योजना के तहत भी उपभोक्ताओं को जल्द ही नए मीटर लगाए जाने की जानकारी दी गई.
विद्युत विभाग की तैयारी
विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने और राजस्व संग्रहण को बढ़ाने के लिए कई योजनाओं पर काम शुरू किया है. विभाग ने स्मार्ट मीटर योजना, आरडीएसएस स्कीम और मेंटेनेंस कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्णय लिया है. उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के लिए विभाग हर स्तर पर सुधार करने के लिए प्रयासरत है.
नए निर्देशों का पालन अनिवार्य
बिजली विभाग ने सभी एजेंसियों को दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है. इसके तहत, दिसंबर महीने के राजस्व लक्ष्यों को प्राप्त करने, समय पर प्रोजेक्ट पूरे करने और स्मार्ट मीटर लगवाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा.