झारखंड में 7 आईएएस अधिकारियों की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग..

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) में कार्यरत झारखंड के 7 अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गयी है। इनमें से कुछ का तबादला हुआ है, कुछ की पदस्थापना, तो वहीं कुछ लोगों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इससे संबंधित अधिसूचना शुक्रवार (16 अक्टूबर, 2020) को जारी कर दी गयी। अधिसूचना में नैंसी सहाय को स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत चित्तरंजन कुमार को राजस्व पर्षद का सचिव बनाया गया है।

झारखंड सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, कृषि निदेशक मनोज कुमार को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का निदेशक बनाया गया है। उच्च शिक्षा निदेशक ए मुथुकुमार को झारखंड के श्रमायुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

झारखंड के पर्यटन निदेशक का कार्यभार संभाल रहे संजीव कुमार बेसरा का तबादला करते हुए उन्हें योजना सह वित्त विभाग का संयुक्त सचिव बना दिया गया है। वो झारखंड पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। वर्ष 2013 बैच के आइएएस अधिकारी जिशान कमर, जो पदस्थापना का इंतजार कर रहे थे, को खेलकूद विभाग का निदेशक बनाया गया है।

गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव ए दोड्डे को पर्यटन विभाग के निदेशक और झारखंड पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वर्ष 2014 बैच की आइएएस अफसर एवं पशुपालन विभाग की निदेशक नैंसी सहाय को स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।