कोरोना के तीसरे लहर को लेकर झारखंड सरकार एक्शन में, राज्य को मिलेंगे 4630 ऑक्सिजन कांस्ट्रेटर..

रांची : झारखंड में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब कमज़ोर पड़ रही है। राज्य में अब कोरोना के मामले भी घटे है। ऐसे में राज्य सरकार ने कोरोना के तीसरी लहर के कहर से बचने के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है। दूसरी लहर में हॉस्पिटल में बेड की कमी और ऑक्सिजन की कमी बहुत बड़ी मुश्किल रही थी। इसलिए इस बार ऐसा कुछ ना हो इसके लिए राज्य सरकार ने अब कमर कस ली है। इस बार ऑक्सिजन की किल्लत नहीं हो सके इसपर पूरा ध्यान दिया गया है।

जिसके तहत झारखंड में 38 PSA संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही राज्य को 4630 ऑक्सिजन कांस्ट्रेटर मिलेंगे। सभी जिलों के सदर अस्पतालों के अलावा इन ऑक्सिजन कांस्ट्रेटर का प्रयोग सीएचसी,पीएचसी स्वास्थ्य उपकेंद्रों में भी किया जाएगा। जिसके लिए ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य स्तर तक नोडल अधिकारी को नियुक्त किया जाएगा। इन्हे केंद्र प्रशिक्षण भी दे रहा है ताकि मशीनों का सही से इस्तेमाल किया जा सके।

नोडल अधिकारी को प्रतिदिन की जानकारी पोर्टल पर अपडेट करनी होगी और बिजली एवं अन्य आवश्यकताओं की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी भी नोडल अधिकारी को होगी। झारखंड में पीएम केयर्स फंड के तहत 38 PSA प्लांट भी स्थापित किए जाएंगे। उम्मीद जताई जा रही कि अगले दो महीनों में सभी प्लांट चालू हो जाएंगे। इसके लिए 2 तकनीकी व्यक्तियों की नियुक्त की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×