झारखंड सरकार कैबिनेट का आज होगा दूसरा विस्तार, हाफिजुल हो सकते हैं नए मंत्री..

आज हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का दूसरा विस्तार होगा। राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू कैबिनेट में शामिल होने वाले एक मंत्री को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। राजभवन की ओर से मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी की पुष्टि की गई है। हालांकि फिलहाल इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है किस नए चेहरे को मंत्री-परिषद में शामिल किया जाएगा ।

वहीं सूत्र बताते हैं कि दिवगंत मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र हाफिजुल हसन को झारखंड सरकार ने नए मंत्री के तौर पर एंट्री देकर उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है। वैसे फिलहाल हाफिजुल अभी विधायक नहीं हैं। ऐसे में यदि वो मंत्रीपद की शपथ लेते हैं तो उन्हें 6 महीने के भीतर विधानसभा का सदस्य बनना होगा। हाजी हुसैन अंसारी हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल में अल्पसंख्यक कल्याण व निबंधन मंत्री थे।

बता दें कि हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद जहां मंत्री का एक पद रिक्त हो गया था, वहीं मधुपुर विधानसभा सीट भी खाली हो गई है। हाजी हुसैन के निधन के बाद मधुपुर की खाली सीट पर उपचुनाव होना है। इसमें झामुमो की तरफ से हफीजुल हसन अंसारी का प्रत्याशी होना तय है।

मंत्रिमंडल में फिलहाल कौन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, चंपई सोरेन, जोबा मांझी, जगरनाथ महतो, मिथिलेश ठाकुर, बन्ना गुप्ता, बादल।

मौजूदा कैबिनेट में शामिल मंत्री जगरनाथ महतो फिलहाल चेन्नई में इलाजरत हैं। फेफड़े में संक्रमण के बाद उन्हें एमजीएम अस्पताल, चेन्नई में भर्ती कराया गया था, जहां उनका लंग्स ट्रांसप्लांट किया गया। फिलहाल उनकी तबीयत बेहतर है और 16 फरवरी को वो झारखंड लौट सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×