Headlines

कोल सांख्यिकी रिपोर्ट: कोयला उत्पादन में झारखंड को मिला चौथा स्थान..

कोयला उत्पादन में झारखंड को चौथा स्थान मिला है। 2020-21 में देश के कुल कोकिंग कोल का 99.11% उत्पादन झारखंड में हुआ है। हालांकि समस्त कोयला उत्पादन में छत्तीसगढ़ को पहला, ओडिशा को दूसरा और मध्य प्रदेश को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

यह खुलासा कोयला मंत्रालय की ओर से 29 जून को जारी अंतिम कोयला सांख्यिकी रिपोर्ट 2020-21 में किया गया है। कोयला नियंत्रक की ओर से तैयार उक्त रिपोर्ट को कोयला मंत्री की ओर से जारी की गई है। साल 2020-21 में छत्तीसगढ़ ने सर्वाधिक 158.409 एमटी कोयला उत्पादन दर्ज किया है।

दूसरी स्थान पर ओडिशा 154.150 एमटी और मध्य प्रदेश 132.531 एमटी और झारखंड 119.296 एमटी कोयला उत्पादन के साथ चौथे स्थान पर है। 2020-21 में कोकिंग कोल का 44.787 एमटी उत्पादन हुआ जिसमें 44.387 एमटी उत्पादन झारखंड में हुआ। इसमें सबसे ज्यादा भागीदारी बीसीसीएल, और सीसीएल,की है। कुछ योजगान झारखंड में स्थित ईसीएल की खदानों का भी है।