झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होने वाला है, जिसमें 81 सीटों में से 43 सीटों के लिए मतदान होगा. इस चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 25 अक्टूबर को पूरी हुई और स्क्रूटनी 28 अक्टूबर को हुई. हालांकि, उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि पहले चरण में कुल 1609 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. स्क्रूटनी के बाद यह संख्या घटकर 743 हो गई है. पिछले विधानसभा चुनाव में इन 43 सीटों पर 633 उम्मीदवार मैदान में थे, जो इस बार की तुलना में कम थे.
जिलेवार नामांकन और कैंडिडेट्स की संख्या
पहले चरण में राज्य के 15 जिलों की 43 सीटों पर मतदान होगा. कोडरमा जिले की एकमात्र विधानसभा सीट पर 37 लोगों ने नामांकन भरा था, जिसमें से 16 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. हजारीबाग जिले की बरकट्ठा सीट पर 70 नामांकन में से 23 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं. वहीं, बरही सीट पर 42 नामांकन के बाद 19, और हजारीबाग सीट पर 50 नामांकन के बाद 24 उम्मीदवार बचे हैं. रामगढ़ जिले की बड़कागांव सीट पर 28, चतरा की सिमरिया सीट पर 11 और चतरा सीट पर 12 उम्मीदवार खड़े हैं. पूर्वी सिंहभूम जिले में छह सीटों पर चुनाव होंगे. इनमें बहरागोडा सीट पर 15, घाटशिला में 12, पोटका में 16, जुगसलाई में 13, जमशेदपुर पूर्वी में 26 और जमशेदपुर पश्चिमी में 28 उम्मीदवार मैदान में हैं. सरायकेला खरसावां जिले की ईचागढ़ सीट पर 23, सरायकेला में 16, और खरसावां में 10 उम्मीदवार खड़े हैं. पश्चिमी सिंहभूम में चाईबासा सीट पर 15, मझगांव में 14, जगन्नाथपुर में 11, मनोहरपुर में 14 और चक्रधरपुर में 12 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है. रांची जिले की सीटों पर रांची सीट में 32, हटिया में 28, कांके में 14 और मांडर में 17 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. खूंटी जिले में तोरपा सीट पर 13, खूंटी में 11, और तमाड़ में 19 उम्मीदवार मैदान में हैं. गुमला जिले की सिसई सीट पर 18, गुमला में 19, और बिशुनपुर में 15 उम्मीदवार हैं. सिमडेगा जिले की कोलेबिरा सीट पर 19, और सिमडेगा सीट पर 15 उम्मीदवार हैं. लोहरदगा जिले की एकमात्र सीट पर 17 उम्मीदवार स्क्रूटनी के बाद चुनाव में हैं. लातेहार जिले की मनिका सीट पर 11, और लातेहार सीट पर 14 उम्मीदवार हैं. पलामू जिले की पांकी सीट पर 16, डाल्टनगंज में 24, विश्रामपुर में 20, छतरपुर में 14 और हुसैनाबाद में 20 उम्मीदवार मैदान में हैं. गढ़वा जिले की गढ़वा सीट पर 22 और भवनाथपुर में 17 उम्मीदवार खड़े हैं.