झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की उम्मीदवारों की पूरी सूची जारी हो चुकी है. इस बार पहले चरण में कुल 683 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 73 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर प्रत्याशी शामिल है. नामांकन और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह संख्या फाइनल हुई है. पहले चरण में 13 नवंबर को 15 जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. चुनाव आयोग ने सभी उम्मीदवारों की सूची सार्वजनिक कर दी है, और इन चुनावों के परिणाम से इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा.
राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पार्टियों के उम्मीदवार
राष्ट्रीय दलों ने इस बार झारखंड में पहले चरण के लिए कुल 87 प्रत्याशी उतारे हैं, जिनमें से 12 महिलाएं हैं. झारखंड की मान्यताप्राप्त राज्य स्तरीय पार्टियों ने 32 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, जिनमें 4 महिलाएं शामिल हैं. वहीं, अन्य राज्यों की मान्यताप्राप्त पार्टियों ने 42 प्रत्याशी खड़े किए हैं, जिनमें 3 महिला उम्मीदवार हैं. कुल मिलाकर, इन दलों ने झारखंड में चुनावी मैदान में अपने-अपने प्रतिनिधि उतारकर प्रतिस्पर्धा को बढ़ा दिया है.
निर्दलीय उम्मीदवारों की भूमिका और थर्ड जेंडर का प्रतिनिधित्व
इस बार के चुनाव में 334 निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं. खास बात यह है कि थर्ड जेंडर का एकमात्र प्रत्याशी भी निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ रहा है. किसी भी राष्ट्रीय या राज्यस्तरीय पार्टी ने थर्ड जेंडर के उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है. इस चुनाव में थर्ड जेंडर प्रत्याशी की भागीदारी ने एक खास पहचान बनाई है और यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें कितना समर्थन मिलता है.
क्षेत्रीय अप्रत्याशित पार्टीज (RUPP) की भागीदारी
क्षेत्रीय अप्रत्याशित पार्टियों (RUPP) ने भी इस बार 188 उम्मीदवार खड़े किए हैं, जिनमें से 20 महिलाएं हैं. इन पार्टियों का झारखंड के राजनीतिक परिदृश्य पर कितना असर पड़ेगा, यह तो चुनाव परिणाम ही बताएंगे, लेकिन यह जरूर है कि इनकी भागीदारी से मुकाबला और दिलचस्प हो गया है.
सभी उम्मीदवारों के लिए चुनावी तैयारियां
झारखंड विधानसभा चुनाव का यह पहला चरण राज्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. 15 जिलों की 43 सीटों के लिए मतदाता 13 नवंबर को मतदान करेंगे. इस दौरान वोटर विभिन्न राजनीतिक दलों, निर्दलीय उम्मीदवारों और थर्ड जेंडर प्रतिनिधि को मौका देंगे. सभी उम्मीदवार अपने-अपने स्तर पर प्रचार में जुटे हुए हैं और मतदाताओं का समर्थन पाने के लिए जी-जान लगा रहे हैं.