झारखंड विधानसभा चुनाव में इस बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा विपक्षी दलों पर आक्रामक तेवर अपनाए हुए हैं. शुक्रवार को देवघर जिले के सारठ क्षेत्र में एक चुनावी सभा में उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राजद गठबंधन पर जमकर हमला बोला. हिमंता बिस्वा सरमा ने सभा के दौरान कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो संताल परगना क्षेत्र से बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर किया जाएगा. उन्होंने इसे “सनातन धर्म को बचाने का चुनाव” बताया. इसके अलावा उन्होंने 2.87 लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया, जो युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
सरकार बनने पर घुसपैठियों को बाहर करने का संकल्प
बीजेपी के वरिष्ठ नेता सरमा ने स्पष्ट किया कि संताल परगना क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों को उनकी सरकार बाहर करेगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी लड़ाई किसी स्थानीय मुस्लिम समुदाय से नहीं है, बल्कि बांग्लादेशी घुसपैठियों से है. यह चुनाव सनातन धर्म की रक्षा और झारखंड की संस्कृति को बनाए रखने का है. बीजेपी का यह रुख हिंदू वोटरों को एकजुट करने का प्रयास माना जा रहा है.
विकास और सरकारी नौकरियों के वादे
हिमंता बिस्वा सरमा ने झारखंड की वर्तमान सरकार पर विकास कार्यों में असफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार बनने पर झारखंड में व्यापक विकास कार्य होंगे. सरमा ने सभा में घोषणा की कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो झारखंड में 2.87 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. इसके साथ ही उन्होंने बेरोजगार युवाओं के लिए कई योजनाओं का वादा किया, जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले ग्रेजुएट युवकों को हर महीने 2000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. यह सहायता दो साल तक दी जाएगी ताकि युवाओं को उनकी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में कोई आर्थिक कठिनाई न हो. इसके अलावा उन्होंने 50 लाख बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने और 21 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान उपलब्ध कराने की भी बात की. बालू जैसी अन्य बुनियादी चीजों को लोगों को मुफ्त में देने का भी आश्वासन दिया.
सत्ता पक्ष पर तीखा हमला
हिमंता बिस्वा सरमा ने झामुमो, कांग्रेस और राजद गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि इन दलों ने जल, जंगल और जमीन का पैसा खाया है, और उन्हें जेल की चक्की पिसने का समय जल्द ही आ सकता है. उन्होंने महिलाओं से जुड़े मुद्दों को भी उठाया और कहा कि जो लोग महिला सशक्तिकरण की बातें करते हैं, उनके राज में आज भी महिलाएं पीने के पानी के लिए लाइन में खड़ी होती हैं. उनकी इस टिप्पणी का मकसद विपक्षी दलों को उनकी कथनी और करनी में अंतर बताने का था.
स्थानीय बीजेपी प्रत्याशी रणधीर सिंह का वादा
चुनावी सभा में सारठ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी रणधीर सिंह ने भी क्षेत्र में विकास कार्यों को बढ़ाने का वादा किया. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं और इस बार जीतने के बाद सारठ को अनुमंडल का दर्जा दिलाया जाएगा. रणधीर सिंह ने यह भी कहा कि उनकी जीत होने पर क्षेत्र की स्थिति और भौगोलिक पहचान में बड़ा परिवर्तन आएगा.
प्रशासनिक तैयारियों का जायजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया. प्रधानमंत्री मोदी के गढ़वा में एक जनसभा को संबोधित करने की उम्मीद है. हिमंता बिस्वा सरमा ने मोदी के दौरे को लेकर चल रही तैयारियों की जानकारी ली और स्थानीय प्रशासन को सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक निर्देश दिए.