Headlines

झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता का बड़ा बयान: जेल में बंद तीन बड़े गिरोह देते हैं घटनाओं को अंजाम

रांची: झारखंड में बढ़ते अपराध और कानून-व्यवस्था को लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राज्य में होने वाली बड़ी आपराधिक घटनाओं के पीछे जेल में बंद तीन बड़े गिरोहों का हाथ है। ये गिरोह हैं – अमन साहू, अमन श्रीवास्तव और विकास तिवारी।

Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P

डीजीपी ने कहा कि ये संगठित गिरोह जेल से ही अपने आपराधिक कृत्यों को अंजाम देते हैं। वे विदेशी नंबरों का इस्तेमाल कर व्हाट्सएप के जरिए धमकी देते हैं और उसके बाद घटनाओं को अंजाम देते हैं। अपराधों की रोकथाम के लिए एटीएस को भारतीय दंड संहिता की धारा 111 के तहत कार्रवाई करने का अधिकार दिया गया है। इसी कड़ी में रविवार को अमन साहू गिरोह के 30 सदस्यों पर मामला दर्ज किया गया और जेलों में छापेमारी की जा रही है।

जेलों में चल रही छापेमारी अभियान जारी

संगठित अपराध को रोकने के लिए पुलिस द्वारा कई सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। डीजीपी ने बताया कि सिमडेगा में छापेमारी के बाद सोमवार को हजारीबाग जेल में भी छापा मारा गया। जेलों में हो रही आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कई कैदियों का स्थानांतरण भी किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही जेल में हो रही आपराधिक घटनाओं पर पूर्ण नियंत्रण कर लिया जाएगा।

हजारीबाग एनटीपीसी डीजीएम हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

हजारीबाग में एनटीपीसी के डीजीएम गौरव कुमार की हत्या के मामले में पुलिस अभी भी अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है। हालांकि, डीजीपी अनुराग गुप्ता का मानना है कि पुलिस जल्द ही इस मामले को सुलझाने में सफल होगी। उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है और विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जा रही है।

डीजीपी ने कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हत्या को अंजाम देने के पीछे का मकसद क्या था। हालांकि, पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

रांची फायरिंग मामले का होगा खुलासा

रांची में हुई फायरिंग की घटना को लेकर भी डीजीपी ने कहा कि पुलिस इस मामले में सभी अपराधियों को चिन्हित कर चुकी है। उन्होंने दावा किया कि अगले दो से तीन दिनों में सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

राज्य में बढ़ते अपराध और जेल से संचालित हो रहे आपराधिक गिरोहों के खिलाफ पुलिस के प्रयास तेज हो गए हैं। डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि अपराधियों को जल्द ही उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा और राज्य में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×