झारखंड दर्शन वेबसाइट बंद, ई पास के लिए परेशान हैं श्रद्धालु..

राज्य के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम सहित बासुकिनाथ मंदिर व रजरप्पा स्थित माँ छिन्नमस्तिका मंदिर में दर्शन करने के लिए ई-पास बनवाने में लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। ई-पास नहीं बन रहा है। बताया जा रहा है कि रांची स्थित डेटा सेंटर पर थंडरिंग का असर हुआ है। इस कारण शनिवार शाम 4.30 बजे के बाद से वेबसाइट खुल नहीं रहा था। लोग आज भी वेबसाइट के खुलने का इंतजार करते रहे, लेकिन खबर लिखे जाने तक वेबसाइट नहीं खुल सका है। जिस कारण बाबा बैद्यनाथ मंदिर सहित अन्य मंदिरों में दर्शन के लिए लोगों का ई-पास नहीं बन सका।

मालुम हो की बाबा बैद्यनाथ मंदिर का पट शनिवार से आम भक्तों को लिए खोल दिया गया। करीब 149 दिन बाद श्रद्धालुओं ने बाबा की दर्शन-पूजा की। राज्य सरकार के निर्देश के बाद मंदिर में सशर्त प्रवेश की अनुमति दी गयी है। तय गाइडलाइन के अनुसार, शनिवार को पूजा के लिए 1000 भक्तों ने ऑनलाइन बुकिंग की थी। इसमें 940 भक्तों को ही अनुमति मिली तथा बाकी लोगों द्वारा फॉर्म सही से नहीं भरने के स्थिति में उनका आवेदन अस्वीकृत कर दिया गया।

रविवार को पूजा के लिए जिन लोगों ने वेबसाइट के जरिए ई-पास बनवाने के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया था, उनमें से आधा से अधिक को अप्रूवल नहीं मिल सका और वेबसाइट बंद हो गया। एनआइसी देवघर के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिन साइट के री-स्टोर होने का इंतजार किया जा रहा है। रांची में युद्ध स्तर पर साइट को री-स्टोर करने को लेकर काम हो रहा है। वैसे जिन लोगों का आवेदन अप्रूव नहीं हुआ है, यदि वे साइट शुरू हो जाने के बाद भी आवेदन करेंगे तो उन्हें अप्रूवल दिया जायेगा। सेम-डे पूजा/दर्शन को लेकर ऐसी सुविधा देने पर विचार हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×