कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC ) ने मैट्रिक और इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा पर रोक लगा दी है। काउंसिल के चेयरमैन अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा कि, इन परीक्षाओं का निर्णय बाद में होगा। इससे पहले उपायुक्त के साथ हुई मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बैठक में बोर्ड परीक्षाओं पर कल अहम निर्णय लेने की घोषणा की गई है।
JAC की तरफ से गुरुवार देर शाम नोटिस जारी कर सभी स्कूलों को तत्काल प्रभाव से इसे स्थगित करने का आदेश दिया है। JAC ने कहा है कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्तियों के मद्देनजर इसे स्थगित किया जा रहा है। इस पर अगली सूचना जल्द जारी की जाएगी। वहीं 4 मई से शुरू होने वाली मैट्रिक और इंटर की मुख्य परीक्षा पर शुक्रवार को CM निर्णय लेंगे। CM ने कहा है कि जब केंद्र सरकार ने CBSE बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी है तो राज्य की परीक्षाओं पर भी गंभीरता से विचार करने की जरूरत है।
जैक ने स्कूलों से 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा बीते 6 अप्रैल से 25 अप्रैल तक आयोजित करने को कहा था। दोनों परीक्षाओं में साढ़े सात लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं।इसमें मैट्रिक के 4.31 लाख व इंटर में 3.32 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इनके लिए राज्य भर में 2100 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मैट्रिक-इंटरमीडिएट की मुख्य परीक्षाएं 4 मई से शुरू होनी है। ये दो सिटिंग (पाली) में होंगी, जो 21 मई तक चलेंगी। पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी में इंटरमीडिएट की।