झारखंड बोर्ड परीक्षा 2025: आठवीं और नौवीं की परीक्षा स्थगित, जानें वजह…

झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) द्वारा आयोजित कक्षा आठवीं और नौवीं की बोर्ड परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं. कक्षा आठवीं की परीक्षा 28 जनवरी को और नौवीं की परीक्षा 29 और 30 जनवरी को होने वाली थी. जैक बोर्ड ने परीक्षा स्थगित करने का कारण अपरिहार्य परिस्थितियों को बताया है और कहा है कि नई परीक्षा तिथि जल्द ही जारी की जाएगी.

पद रिक्त होने से परीक्षाओं पर पड़ा असर

झारखंड अधिविद्य परिषद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद खाली होने के कारण परीक्षा आयोजन में बाधा आई है. जैक के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो और उपाध्यक्ष विनोद कुमार का कार्यकाल 18 जनवरी को समाप्त हो गया था. इन पदों पर नई नियुक्ति नहीं होने से परिषद का कार्य प्रभावित हुआ है. ऐसे में आठवीं और नौवीं की बोर्ड परीक्षाओं को निर्धारित समय पर आयोजित करना संभव नहीं हो सका.

जैक सचिव का बयान

जैक के सचिव जयंत कुमार मिश्र ने शनिवार को परीक्षा स्थगित किए जाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आठवीं और नौवीं की परीक्षा की नई तारीखों की सूचना बाद में प्रकाशित की जाएगी. साथ ही, उन्होंने परीक्षा से संबंधित सभी सामग्री को सुरक्षित रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं.

परीक्षाएं स्थगित होने से शिक्षक संघ का नाराजगी

झारखंड वित्त रहित शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने इस मामले को लेकर नाराजगी जाहिर की है. संघ ने चेतावनी दी है कि अगर 28 जनवरी तक जैक के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति नहीं की गई, तो वे झारखंड उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करेंगे.

नियुक्ति प्रक्रिया में देरी

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इन पदों पर नियुक्ति के लिए प्रस्ताव विभागीय मंत्री रामदास सोरेन के पास भेजा है. प्रस्ताव में दोनों पदाधिकारियों को पुनः नियुक्त करने या नए आवेदन मंगाने के लिए विज्ञापन जारी करने का सुझाव दिया गया है. हालांकि, अब तक इस पर कोई निर्णय नहीं हो सका है. नियुक्ति में हो रही देरी से परीक्षाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है.

रांची विवि के बीबीए-एलएलबी परीक्षा केंद्र में बदलाव

झारखंड बोर्ड परीक्षाओं के अलावा, रांची विश्वविद्यालय से जुड़ी एक अन्य महत्वपूर्ण खबर भी सामने आई है. बीबीए-एलएलबी के सेमेस्टर-1 (2024-29), सेमेस्टर-3 (2023-28), सेमेस्टर-5 (2022-27), सेमेस्टर-7 (2021-26) और सेमेस्टर-9 (2020-25) की परीक्षाओं के लिए केंद्र बदल दिया गया है. पहले इन परीक्षाओं का आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (IMS), रांची में होना था. अब इसे बदलकर यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ जूलॉजी, रांची विवि कर दिया गया है. इस बदलाव की अधिसूचना शनिवार को जारी की गई.

परीक्षा केंद्र बदलने का कारण

रांची स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में इन दिनों ऑडिट चल रही है, जिसके कारण परीक्षा केंद्र में बदलाव किया गया है. छात्रों को इस बदलाव की जानकारी देने के लिए संबंधित विभाग ने सूचना जारी की है.

समस्या का समाधान जल्द जरूरी

झारखंड बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्रों और शिक्षकों के बीच चिंता बढ़ रही है. परीक्षाएं स्थगित होने और प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया में देरी से शिक्षा व्यवस्था पर असर पड़ रहा है. वहीं, रांची विश्वविद्यालय में परीक्षा केंद्र बदलने जैसी समस्याएं छात्रों के लिए असुविधा का कारण बन सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×