रांची: डुमरी के फतेहपुर से भाकपा माओवादी के सदस्य कृष्णा हांसदा व रेणुका मुर्मू की गिरफ्तारी के बाद नक्सलियों की सरगर्मी तेज हो गई है. इसी के खिलाफ भाकपा माओवादी के झारखंड रीजनल कमीटी के प्रवक्ता आजाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 22 जनवरी को 24 घंटे का झारखंड बंद का आह्वान किया है. विज्ञप्ति में लिखा है कि पुलिस कृष्णा हांसदा को 13 जनवरी की सुबह गिरफ्तार कर अभी तक गैर कानूनी तरीक़े से गुप्त स्थान पर रख कर पूछताछ कर रही है इतने समय बीत जाने के बाद भी न्यायालय के समक्ष पेश नहीं किया गया है, और कृष्णा को शारिरिक और मानसिक यातना दिया जा रहा है.
इसी के विरोध में भाकपा माओवादियों ने 22 जनवरी को 24 घंटे झारखंड बंद का आह्वान किया है. माओवादियों ने मांग की है कि अविलंब कृष्णा हांसदा को अदालत में पेश किया जाए. बता दें यह प्रेस विज्ञप्ति भाकपा माओवादी झारखंड रीजनल कमिटी के प्रवक्ता आजाद ने जारी की है साथ की यह ऐलान भी किया कि 22 जनवरी को 24 घंटे के लिए झारखंड बंद रहेगा. विज्ञप्ति में कुछ जरुरी सेवाओं में छूट दी गयी है जिसमें एंबुलेंस, दूध, पानी, न्यूजपेपर, मेडिकल और अस्पताल की सेवाओं को बंदी से मुक्त रखा गया है. इस बंद के ऐलान के बाद सुरक्षा बल अलर्ट है. मालूम हो कि इस गिरफ्तारी से नक्सलियों की कमर टूट गयी है. और अब वो बौखला से गए है.