झारखंड विधानसभा चुनाव: भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में हुई प्रत्याशियों की घोषणा….

15 अक्टूबर, 2024 को भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने की. इस बैठक में देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री श्री अमित शाह समेत अन्य महत्वपूर्ण नेता और केन्द्रीय चुनाव समिति के सदस्य उपस्थित रहे. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देना था. बैठक के बाद झारखंड की विभिन्न विधानसभाओं से पार्टी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई, जिसमें कई प्रमुख नेताओं के नाम सामने आए हैं. इस बार के चुनाव में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से नामांकित उम्मीदवारों में कुछ पुराने चेहरे और नए उम्मीदवार भी शामिल हैं. आइए जानते हैं, किन-किन विधानसभा क्षेत्रों से कौन से नेता चुनावी मैदान में उतर रहे हैं.

  • जामताड़ा विधानसभा (9) से: श्रीमती सीता सोरेन को उम्मीदवार बनाया गया है. वे झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की प्रमुख नेता हैं और पिछली बार भी इस क्षेत्र से प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.
  • दुमका (अजजा) (10) से: इस सीट पर श्री सुनील सोरेन को टिकट दिया गया है. यह सीट अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित है और सुनील सोरेन के पास इस क्षेत्र में अच्छा खासा जनाधार है.
  • जामा (अजजा) (11) से: श्री सुरेश मुर्मू यहां से प्रत्याशी होंगे। यह सीट भी अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित है.
  • जारमुंडी (12) से: श्री देवेंद्र कुंवर इस सीट से चुनाव लड़ेंगे. यह सीट पिछली बार की तरह इस बार भी राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
  • मधुपुर (13) से: श्री गंगा नारायण सिंह को मधुपुर से प्रत्याशी बनाया गया है. यह क्षेत्र भी राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी अहम है.
  • सारठ (14) से: श्री रणधीर कुमार सिंह इस बार भी सारठ से उम्मीदवार होंगे.
  • देवघर (15) से: अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित इस सीट से श्री नारायण दास चुनाव लड़ेंगे.
  • पोड़ैयाहाट (16) से: श्री देवेंद्रनाथ सिंह को इस क्षेत्र से टिकट दिया गया है.
  • गोड्डा (17) से: श्री अमित कुमार मंडल गोड्डा से प्रत्याशी होंगे.
  • महगामा (18) से: श्री अशोक कुमार भगत महगामा से चुनावी मैदान में उतरेंगे.
  • कोडरमा (19) से: डॉ. (श्रीमती) नीरा यादव को कोडरमा से टिकट मिला है.
  • बरकट्ठा (20) से: श्री अमित कुमार यादव यहां से चुनाव लड़ेंगे.
  • बरही (21) से: श्री मनोज यादव को बरही से उम्मीदवार बनाया गया है.
  • बरकागांव (22) से: श्री रोशन लाल चौधरी बरकागांव से चुनाव लड़ेंगे.
  • हजारीबाग (23) से: श्री प्रदीप प्रसाद को इस सीट से टिकट दिया गया है.
  • सिमरिया (अजजा) (24) से: अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित इस सीट से श्री उज्जवल दास उम्मीदवार होंगे.

अन्य महत्वपूर्ण सीटों पर प्रत्याशी:

  • बगोदर (25) से: श्री नागेंद्र महतो
  • जमुआ (अजजा) (26) से: डॉ. मंजू देवी
  • गांडेय (27) से: श्रीमती मुनिया देवी
  • गिरिडीह (28) से: श्री निर्भय कुमार शहाबादी
  • बरमो (29) से: श्री रविंद्र पांडे
  • बोकारो (30) से: श्री बिरंची नारायण
  • चंदनकियारी (अजजा) (31) से: श्री अमर कुमार बाउरी
  • सिंदरी (32) से: श्रीमती तारा देवी
  • निरसा (33) से: श्रीमती अपर्णा सेनगुप्ता
  • धनबाद (34) से: श्री राज सिन्हा
  • झरिया (35) से: श्रीमती रागिनी सिंह
  • बाघमारा (36) से: श्री शत्रुघ्न महतो
  • बहलगोरा (37) से: डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी

इस बार भारतीय जनता पार्टी ने अनुसूचित जनजाति (ST) और अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित सीटों पर भी विशेष ध्यान दिया गया है. उम्मीदवारों में कई बड़े और अनुभवी नाम शामिल हैं जो क्षेत्रीय राजनीति में पहले से प्रभावशाली माने जाते हैं.

SC और ST के लिए आरक्षित सीटों पर उतरने वाले प्रत्याशियों के नाम:

  • सरायकेला (ST) – श्री चंपई सोरेन
  • चाईबासा (ST) – श्रीमती गीता बालमुचु
  • मजगांव (ST) – श्री बड़कुंवर गगराई
  • जगन्नाथपुर (ST) – श्रीमती गीता कोड़ा
  • चक्रधरपुर (ST) – श्री शशिभूषण समद
  • खरसावां (ST) – श्री सोनाराम बोडरा
  • तोरपा (ST) – श्री कोचे मुंडा
  • खुंटी (ST) – श्री नीलकंठ सिंह मुंडा
  • खिजरी (ST) – श्री राम कुमार पाहन
  • रांची – श्री सी. पी. सिंह
  • हतिया – श्री नवीन जयसवाल
  • कांके (SC) – डॉ. जीतू चरण राम
  • मंदर (ST) – श्री सनी टोप्पो
  • सिसई (ST) – डॉ. अरुण उरांव
  • गुमला (ST) – श्री सुदर्शन भगत
  • बिशुनपुर (ST) – श्री समीरा उरांव
  • सिमडेगा (ST) – श्री श्रद्धानंद बेसरा
  • कोलेबिरा (ST) – श्री सुजान जोजो
  • मनिका (ST) – श्री हरिकृष्ण सिंह
  • लातेहार (SC) – श्री प्रकाश राम
  • पांकी – श्री कुशवाहा शशि भूषण मेहता
  • डाल्टनगंज – श्री आलोक कुमार चौरसिया
  • बिश्रामपुर – श्री रामचंद्र चंद्रवंशी
  • छतरपुर (SC) – श्रीमती पुष्पा देवी भुइयां
  • हुसैनाबाद – श्री कमलेश कुमार सिंह
  • गरवा – श्री सत्येंद्र नाथ तिवारी
  • भवनाथपुर – श्री भानु प्रताप शाही

बता दें कि, सूची में कुछ प्रमुख उम्मीदवारों में सरायकेला से झारखंड के पुर्व सीएम चंपई सोरेन, चाईबासा से श्रीमती गीता बालमुचु, मजगांव से श्री बड़कुंवर गगराई, जगन्नाथपुर से श्रीमती गीता कोड़ा, और चक्रधरपुर से श्री शशिभूषण समद शामिल हैं. इसके अलावा, रांची से श्री सी. पी. सिंह, हतिया से श्री नवीन जयसवाल, और कांके से डॉ. जीतू चरण राम भी इस चुनावी दंगल में उतर रहे हैं. वहीं, महिला उम्मीदवारों में श्रीमती पुष्पा देवी भुइयां छतरपुर से मैदान में हैं. साथ ही, गरवा से श्री सत्येंद्र नाथ तिवारी और भवानीपुर से श्री भानु प्रताप शाही को उम्मीदवार बनाया गया है.

अनुसूचित जाति और जनजाति उम्मीदवारों पर जोर:

BJP ने इस बार भी ST और SC के लिए आरक्षित सीटों पर अनुभवी और प्रभावशाली उम्मीदवारों को टिकट दिया है. उदाहरण के तौर पर, खरसावां से श्री सोनाराम बोडरा, तोरपा से श्री कोचे मुंडा, खुंटी से श्री नीलकंठ सिंह मुंडा, और सिमडेगा से श्री श्रद्धानंद बेसरा चुनावी मैदान में हैं.

नए चेहरों की भी एंट्री:

इस बार के चुनाव में कुछ नए चेहरे भी अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं. इनमें श्री सुजान जोजो को कोलेबिरा से और श्री सुदर्शन भगत को गुमला से उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने युवाओं और नए चेहरों को भी मौका देने का प्रयास किया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×