रांची: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इस सत्र में कुल 20 कार्य दिवस होंगे, जिसमें राज्य की वित्तीय स्थिति, बजट और अन्य महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा होगी।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
सत्र की शुरुआत और राज्यपाल का अभिभाषण
बजट सत्र की शुरुआत 24 फरवरी को सुबह 11:30 बजे होगी। इस दौरान संविधान के अनुच्छेद 176 (1) के तहत राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार का अभिभाषण होगा। इसके बाद शोक प्रकाश के उपरांत सभा की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी। 25 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और वाद-विवाद होगा।
महाशिवरात्रि पर अवकाश
26 फरवरी को महाशिवरात्रि के कारण विधानसभा की कार्यवाही नहीं होगी।
वित्तीय वर्ष 2024-25 की तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी
27 फरवरी को प्रश्न काल के बाद वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर वित्तीय वर्ष 2024-25 की तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी सभा पटल पर रखेंगे। इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद और सरकार का उत्तर होगा। 28 फरवरी को तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद-विवाद और मतदान के बाद विनियोग विधेयक को प्रस्तुत किया जाएगा।
बजट पेश होने की तारीख
3 मार्च को वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे और इसके बाद उनका बजट अभिभाषण होगा। सभा की कार्यवाही अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दी जाएगी। 4 और 5 मार्च को बजट के आय-व्यय पर वाद-विवाद होगा और सरकार अपना उत्तर देगी।
अनुदान मांगों पर चर्चा
6 मार्च से 24 मार्च के बीच अगले 10 कार्य दिवसों में वित्तीय वर्ष 2025-26 के अनुदान मांगों पर वाद-विवाद होगा। 24 मार्च तक सरकार इन मांगों पर अपना उत्तर देगी।
विशेष अवकाश और विधेयकों पर चर्चा
इस दौरान 8, 9, 12, 16, 22 और 23 मार्च को अवकाश रहेगा। 25 और 26 मार्च को आवश्यक राजकीय विधेयक प्रस्तुत किए जाएंगे और अन्य सरकारी कार्य निपटाए जाएंगे। 27 मार्च को गैर-सरकारी संकल्पों पर चर्चा होगी और सरकार अपना उत्तर देगी।
कुल 20 कार्य दिवसों का सत्र
24 फरवरी से 27 मार्च तक चलने वाले इस बजट सत्र में कुल 20 कार्य दिवस होंगे। इस दौरान वित्तीय मामलों के साथ-साथ विभिन्न नीतिगत और विकास योजनाओं पर भी चर्चा होने की संभावना है।