झारखंड में 49 सौ पदों पर सिपाहियों की बहाली..

Jharkhand: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से झारखंड में सिपाहियों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाले गए है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा झारखंड में 49 सौ सिपाहियों की नियुक्ति की जाएगी। झारखंड रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी से स्नातक या डिप्लोमा पास आउट छात्रों को सिपाहियों की नियुक्ति के लिए मेरिट लिस्ट में वेटेज दिया जाएगा।

15 जनवरी से आवेदन शुरू….
डिस्टिंक्शन को 10 अंक, फर्स्ट डिवीजन पास को 8 अंक, सेकेंड डिवीजन को 06 अंक और पास को 4 अंक दिए जाएंगे। झारखंड सिपाही नियुक्ति के लिए आवेदन कर रहे प्रतिभागी 15 जनवरी से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, वहीं ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2024 तक निधारित की गई है।

आवेदन की जानकारी….
15 जनवरी से 14 फरवरी तक झारखंड सिपाही नियुक्ति के लिए इच्छुक और योग्यता रखने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है। परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि 16 फरवरी तक निर्धारित की गई है। वहीं उम्मीदवार द्वारा ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी तक दी गई है। नियमित नियुक्ति के 3799 पदों पर बहाली की जाएगी । वहीं 1120 पदों के लिए बैकलॉग नियुक्ति के आवेदन आमंत्रित किए गए है। आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन उपलब्ध है।

50 रुपये से आवेदन कर सकते है प्रतिभागी…
झारखंड सिपाही नियुक्ति परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे सामान्य वर्ग के प्रतिभागियों के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपए और एससी-एसटी के लिए 50 रुपए है। वहीं झारखंड सिपाही नियुक्ति परीक्षा के लिए आवेदन कर अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्रसीमा 18 वर्ष होना अनिवार्य है। अनारक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है। बीसी 1 और बीसी- 2 के लिए 27 व महिला के लिए 28 वर्ष है। इस नियुक्ति में होमगार्ड को 50 फीसद आरक्षण दिया जाएगा। होमगार्ड को अधिकतम उम्र सीमा में पांच साल की छूट दी जाएगी।

×