कोरोना के ओमीक्रॉन वेरिएंट से झारखंड भी अलर्ट मोड पर..

धनबाद: दक्षिण अफ्रीका के विज्ञानियों ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने कोविड-19 के नए वैरिएंट का पता लगाया है। बी.1.1.529 नामक इस वैरिएंट में बहुत असामान्य बदलाव हैं, जो चिंता पैदा करते हैैं। अंदेशा है कि नया वैरिएंट प्रतिरक्षा प्रणाली को भेद सकता है और वायरस को अधिक संक्रामक बना सकता है। इससे सतर्क भारत सरकार ने राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग व बोत्सवाना होकर आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सघन जांच के निर्देश दिए हैैं। इसके बाद भी झारखंड भी अलर्ट मोड में आ गया है।

इधर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ओमीक्रोन वेरिएंट पर कहा की- मैं प्रधानमंत्री से निवेदन करूंगा कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रोकने की जरूरत होगी क्योंकि अगर हम समय रहते उपाय नहीं करेंगे तो इसके ​फैलने का खतरा रहेगा। साथ ही इसके लिए एहतियाती कदम उठाने चाहिए। 

नए वैरिएंट को लेकर देश-दुनिया चिंतित

अफ्रीका में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट मिलने के बाद एक और जहां विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चिंता जाहिर की है, वही इसको लेकर राज्य सरकार भी सतर्कता बरत रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से फिलहाल सार्वजनिक जगहों पर बाहर से आने वाले लोगों की जांच जारी रहेगी। धनबाद जिला महामारी रोग नियंत्रण विभाग के प्रभारी डॉक्टर राजकुमार सिंह ने बताया कि कोरोनावायरस के नए वैरीअंट को लेकर पूरी दुनिया में एक बार फिर से चिंता की लकीर पैदा हो गई है। अफ्रीका से कई देश अपनी दूरी बना रहे हैं। देश में भी इसको लेकर निर्देश जारी हो रहे हैं। फिलहाल धनबाद में बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है।

डॉ राजकुमार ने बताया कि विश्व स्वास्थ संगठन के अनुसार नया वेरिएंट बेहद संक्रामक देखा जा रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस पर वैक्सीन का भी ज्यादा प्रभाव नहीं हो पा रहा है। यही वजह है कि यह संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में भारत सहित दूसरे देश में एहतियात बरत रहा है। ताकि अफ्रीका से संक्रमण नहीं दूसरी जगह हो पाए।

डॉक्टर राजकुमार ने बताया कि जिले में हर दिन ढाई हजार लोगों की कोरोना वायरस की जांच कराई जा रही है। इसमें रेलवे स्टेशन बस स्टैंड निशा चेकपस्ट, मेडिकल कॉलेज सदर अस्पताल में हर दिन जांच हो रही है। हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक संक्रमण के मामले ज्यादा देखने को नहीं मिल रहा है। लेकिन एहतियात बरतना बेहद जरूरी है। ऐसे में सार्वजनिक जगहों पर जाने पर मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करना बेहद जरूरी है।