रांची : राज्य के 18 आईएएस अफसरों का आज तबादला कर दिया है. झारखंड सरकार ने मंगलवार प्रदेश के 15 जिलों के उपायुक्त को एकाएक बदलने का निर्णय लिया. आज के तबादले में पांच प्रमोटी आईएएस अधिकारियों को विभिन्न जिलों का उपायुक्त बना दिया गया. इस दौरान दो आईएएस अधिकारियों को दोबारा से जिले में लाया गया है. आपको बता दें कि खूंटी डीसी सूरज कुमार और गुमला के उपायुक्त शशि रंजन को छोड़ दें तो बाकि किसी उपायुक्त को नया जिला नहीं दिया गया है. इनमें 5 आईएएस अधिकारी ऐसे भी है जिन्हें पहली बार कोई जिला सौंपा गया है.
इसमें सबसे बड़ी बात यह रही कि हेमंत सरकार ने बोकारो की जिम्मेदारी एक ऐसे डीसी को दी है जो आंखों से दिव्यांग है. मिली जानकारी के मुताबिक पटना के धनरूआ के रहने वाले राजेश सिंह ने लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी. तब जाकर आईएएस बनने में सफलता प्राप्त की थी.
इधर, एक खबर यह भी है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ओएसडी गोपालजी तिवारी ने अपने ओएसडी पद से आज इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र सीएम को सौंपा. हेमंत सोरेन ने इसे स्वीकार भी कर लिया है. हालांकि, वे अभी कुछ दिनों तक नौकरी में बने रहेंगे.
किनका कहां हुआ तबादला — जानें कौन कहां गये
नाम —– कहां थे —–कहां गए
मनीष रंजन — प्रतिक्षारत — कोल्हान आयुक्त
राजेश कुमार शर्मा — प्रतिक्षारत — सचिव सूचना प्रोद्योगिकी एवं ई गर्वनेंस
के श्रीनिवासन — प्रतिक्षारत — प्रभारी सचिव खान एवं भूत्तव विभाग
राजेश कुमार पाठक — विषेश सचिव कृषि पशुपालन — गढ़वा डीसी
चितरंजन कुमार — पशुपालन निदेशक — साहेबगंज डीसी
दिलीप टोप्पो — संयुक्त निर्वाचन आयुक्त — लोहरदग्गा डीसी
शिशिर कुमार सिन्हा — आयुक्त आदिवासी कल्याण — गुमला डीसी
राजेश सिंह — विशेष सचिव उच्च शिक्षा — बोकारो डीसी
कमलेश्वर प्रसाद सिंह — नगर आयुक्त हजारीबाग — देवघर डीसी
उमाशंकर सिंह — परियोजना निदेशक — धनबाद डीसी
छवि रंजन — कृषि निदेशक — रांची डीसी
सूरज कुमार — खूंटी डीसी — जमशेदपुर डीसी
शशि रंजन — गुमला डीसी — पलामू डीसी
दिव्यांशु झा — संयुक्त सचिव योजना सह वित्त — चतरा डीसी
सुशांत गौरव — निदेशक उच्च शिक्षा — सिमडेगा डीसी
फैज अक अहमद — परिवहन आयुक्त — जामताड़ा डीसी
भोर सिंह यादव — वाणिज्य कर आयुक्त — गोड्डा डीसी
शशि रंजन — कारा महानिरीक्षक — खूंटी डीसी
पांच आईएएस जो बने उपायुक्त..
- चितरंजन कुमार
- दिलीप कुमार टोप्पो
- राजेश कुमार पाठक
- सुशील कुमार सिन्हा और
- कमलेश्वर प्रसाद सिंह
पांच आईएएस जो पहली बार किसी जिले में बने उपायुक्त..
- भोर सिंह यादव
- दिव्यांशु झा
- फैज अक अहमद मुमताज
- सुशांत गौरव
- शशि रंजन (2014 बैच)