झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली झारखंड पात्रता परीक्षा (JET) अब कंप्यूटर आधारित नहीं होगी, बल्कि इसे ओएमआर शीट पर आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आयु सीमा की कोई बाध्यता नहीं होगी. हाल ही में राज्य मंत्रिपरिषद ने इस संबंध में स्वीकृति प्रदान की है, जिससे झारखंड में 17 वर्षों के बाद इस परीक्षा के आयोजन का मार्ग प्रशस्त हो गया है. JPSC के अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद आयोग द्वारा इस परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा.
JET परीक्षा नियमावली में संशोधन
झारखंड सरकार ने इस वर्ष 21 फरवरी 2024 को एक अधिसूचना जारी करके JET परीक्षा के आयोजन के लिए नियमावली गठित की थी. यह परीक्षा राज्य के विश्वविद्यालयों, अंगीभूत और संबद्ध महाविद्यालयों (घाटानुदानित अल्पसंख्यक महाविद्यालयों सहित) में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति के लिए आयोजित की जाएगी. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने JET परीक्षा के आयोजन के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग को अनुशंसा भेजी थी, जिसके बाद आयोग ने इसे मई-जून में आयोजित करने की सूचना जारी की थी. हालांकि, कुछ कारणों से इस परीक्षा का विज्ञापन जारी नहीं हो सका था.
JET परीक्षा की संरचना
JET परीक्षा दो पत्रों की होगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे.
- पहला पत्र: इसमें शिक्षण, शोध क्षमता और तर्कशक्ति से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.इस पत्र में कुल 50 प्रश्न होंगे, जिनमें से प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित होंगे.
- दूसरा पत्र: इसमें संबंधित विषय के प्रश्न होंगे, जिसमें कुल 100 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न के दो अंक होंगे.
दोनों पत्रों की परीक्षा के बीच कोई गैप नहीं होगा, और यह परीक्षा कुल तीन घंटे की होगी। इस परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी, यानी गलत उत्तर देने पर अंक नहीं काटे जाएंगे.
पीएचडी नामांकन में JET परीक्षा का आधार
JET परीक्षा के आधार पर राज्य के विश्वविद्यालयों में पीएचडी नामांकन भी किया जाएगा. JET परीक्षा नियमावली में इसका प्रावधान शामिल किया गया है. पहले JET परीक्षा केवल सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति के लिए होती थी, लेकिन अब इसका उपयोग पीएचडी नामांकन के लिए भी होगा.
आयु सीमा की बाध्यता समाप्त
पूर्व में गठित नियमावली में कहा गया था कि इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आयु सीमा वही होगी जो कार्मिक विभाग द्वारा निर्धारित है. लेकिन अब आयोग ने सुझाव दिया है कि JET परीक्षा में आयु सीमा की बाध्यता समाप्त की जाए, जिसे विभाग ने स्वीकार कर लिया है. इसका मतलब है कि अब अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा की कोई बाध्यता नहीं रहेगी.
JET परीक्षा का ओएमआर शीट पर आयोजन
झारखंड लोक सेवा आयोग ने कंप्यूटर आधारित परीक्षा की जगह ओएमआर शीट पर परीक्षा आयोजित करने का सुझाव दिया, जिसे विभाग ने स्वीकार कर लिया. इससे अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा में शामिल होना आसान होगा. ओएमआर शीट पर परीक्षा आयोजित करने से छात्रों को तकनीकी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा और यह पारंपरिक पद्धति परीक्षा को अधिक पारदर्शी और सुलभ बनाएगी.
JET परीक्षा का 17 वर्षों बाद आयोजन
झारखंड पात्रता परीक्षा (JET) का आयोजन राज्य में लगभग 17 वर्षों के बाद होने जा रहा है. इससे पहले यह परीक्षा 2006-07 में आयोजित की गई थी, लेकिन उसके बाद इसे आयोजित नहीं किया जा सका था. इस परीक्षा के आयोजन से राज्य के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक के पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ होगा.
संबंधित विभाग और आयोग की तैयारी
JET परीक्षा के आयोजन को लेकर झारखंड लोक सेवा आयोग और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं. आयोग द्वारा JET परीक्षा के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी होने की उम्मीद है. आयोग की कोशिश है कि परीक्षा प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो और सभी पात्र अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिल सके.