गढ़वा के बंशीधर नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को सवारियों से भरी एक जीप अनियंत्रितहोकर 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जीप में सवार अन्य18 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ये दुर्घटना गरबांध-बंशीधर नगर मेन रोड पर आमाझरिया घाट (बढका घाट) के पास हुई। माना जा रहा है कि जीप के ओवरलोड होनेकी वजह से ये दुर्घटना घटी। वहीं, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने परिजनों के साथ मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम भी किया।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को नगरउटारी में साप्ताहिक बाजार लगता है। जीप में सवार सभी लोग इसी बाजार में आने के लिए रवाना हुए थे। ड्राइवर ने जीप के अंदर व ऊपर कई सवारियों को बिठाया हुआ था और गरबांध से नगरउटारी के लिए निकला। ओवरलोडेड होने के कारणजीप बीच रास्ते में अनियंत्रित हो गई और आमाझरिया घाट के पास सीधे 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे की सूचना फौरन नजदीकी पुलिसा थाने में दी गई तथा देखते ही देखते वहां भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई| पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकरअपनी गाड़ी से कुछ घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद आई एंबुलेंस के जरिए बाकी घायलों को अस्पताल भेजा गया। स्थानीय लोगों ने भी हादसे के शिकार लोगों को खाई से बाहर निकालने में काफी मदद की। इस घटना में मरने वालों में 35 वर्षीय जीप ड्राइवर विवेक चंद्रवंशी और एक 30 वर्षीय महिला लीलो देवी शामिल है।वहीं, तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल, गढ़वा रेफर कर दिया।