झारखण्ड शिक्षा और अनुसंधान परिषद् (JCERT) में शैक्षणिक सत्र 2021-22 ने नि:शुल्क किताब वितरण के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। JCERT के द्वारा आमंत्रित निविदा के बाद नवंबर 10 को प्री-बिड बैठक हुई।
अगले शैक्षणिक सत्र के लिए 27,51,315 नयी किताबें छापने की तैयारी की जा रही है । सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों की कक्षा 1 से 8 तक में लगभग 40 लाख बच्चे नामांकित हैं। ऐसे में लगभग 12.48 लाख सेट कम किताबों की छपाई होगी जिसकी आपूर्ति पुरानी किताबों से करनी होगी। जिलों से बच्चों की संख्या प्राप्त होने के बाद इसमें बदलाव भी किया जा सकता है।
प्रिंटर नवंबर 25 तक टेंडर जमा कर सकते हैं, टेक्निकल बिड नवंबर 26 होगा जिसके बाद फाइनेंशिल बिड होगी। दिसंबर अंत तक वर्क ऑर्डर जारी होने की संभावना है। वर्क ऑर्डर जारी होने के 90 दिनों के अंदर प्रिंटर को किताबों की आपूर्ति करनी होगी और प्रखंड मुख्यालय तक किताबें पहुँचानी होगी। प्रखंड मुख्यालय से विद्यालय अपने स्तर से किताब ले जायेंगे।