JCECEB डिप्लोमा कोर्स एडमिशन 2025 : 5 मार्च से शुरू होगा आवेदन, जानिए पूरी प्रक्रिया…..

झारखंड के विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर है. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCECEB) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अगर आप भी मैट्रिक (10वीं) पास कर चुके हैं और डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. इस कोर्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 5 मार्च 2025 से शुरू हो रही है. वहीं, आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2025 तय की गई है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार समय रहते आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCECEB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे, ऑफलाइन फॉर्म की कोई व्यवस्था नहीं है. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखें और आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें.

आवेदन शुल्क

इस परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा, जो कि अलग-अलग श्रेणियों के लिए तय किया गया है.

• सामान्य (GEN), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए आवेदन शुल्क 650 रुपये रखा गया है.

• अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और सभी श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 325 रुपये निर्धारित है.

• दिव्यांग (PwD) अभ्यर्थियों के लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. इसके लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि का इस्तेमाल किया जा सकता है.

परीक्षा तिथि और केंद्र

इस कोर्स में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 18 मई 2025 को किया जाएगा. परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित होगी. परीक्षा OMR शीट पर ली जाएगी और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे. परीक्षा में कुल अंक निर्धारित होंगे और प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा. वहीं, गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी. परीक्षा में झारखंड राज्य से जुड़े सामान्य ज्ञान, गणित, विज्ञान और संबंधित कोर्स से जुड़े सवाल पूछे जा सकते हैं.

एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्र

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले यानी लगभग 14 मई 2025 के आसपास जारी कर दिया जाएगा. अभ्यर्थी इसे JCECEB की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा के आयोजन के लिए झारखंड के कुल आठ जिलों को चुना गया है. ये जिले इस प्रकार हैं:

• रांची

• हजारीबाग

• जमशेदपुर

• धनबाद

• बोकारो

• दुमका

• चाईबासा

• पलामू

अभ्यर्थी को आवेदन करते समय परीक्षा केंद्र का चयन करने का विकल्प मिलेगा.

जरूरी बातें

जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आखिरी तारीख का इंतजार न करें और जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें. साथ ही आवेदन करने से पहले पात्रता, दस्तावेज और अन्य जरूरी शर्तों को ध्यान से पढ़ लें ताकि किसी प्रकार की गलती न हो. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी JCECEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×