बजट – 2021: JCC ने कहा देश को आगे ले जाएगा, लेकिन झारखंड के लिए कुछ नहीं..

वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने सोमवार को देश का आम बजट -2021 पेश किया। झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने इस बजट देश को आगे ले जाने वाला बजट बताया है, लेकिन झारखंड के लिहाज से निराशाजनक बताया है। चैम्बर के अध्यक्ष प्रवीण छाबड़ा का कहना है कि बजट को राज्यों के लिहाज से और बेहतर किया जा सकता था। इस बजट में सीधे तौर पर बहुत कुछ मिलता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। केंद्रीय वित्त मंत्री को एमएसएमई के क्षेत्र में कुछ करना चाहिये था।

वहीं झारखंड कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने आम बजट को बोगस बजट करार दिया है। उन्होंने कहा कि ये बजट केंद्र सरकार ने अपने उद्योगपति मित्रों के लिये तैयार किया है। सरकार ने 75 साल और उस से अधिक उम्र के लोगों के लिये टैक्स में छूट दी है, जबकि हकीकत ये है कि इस सरकार में लोग इतने साल तक जीवित भी नहीं रह पाएंगे।

वहीं झारखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री बाबूलाल मरांडी इसे एक अच्छा बजट बताया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ और स्वास्थ्य क्षेत्रों के लिए 2.38 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान दर्शाता है कि नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली सरकार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति कितनी संवेदनशील है।

इसके साथ पूर्व मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट कर कहा कि भारत में मर्चेंट शिप्स को बढ़ावा देने के लिए काम किया जाएगा। शुरुआत में इसके लिए 1,624 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इसके अलावा गुजरात में मौजूद प्लांट के जरिए शिप को रिसाइकल करने पर काम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×