विश्वस्तरीय सुविधायुक्त बनेगा जसीडीह स्टेशन..

रेल मंत्रालय ने रेल लैंड डेवलेपमेंट अथॉरिटी (RLDA) के माध्यम से देश के 109 रेलवे स्टेशनों काे रि-डेवलेपमेंट करने की योजना बनायी है। इसमें झारखंड से जसीडीह, धनबाद और टाटानगर रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है। RLDA के इस रिडेवलेपमेंट प्रोजेक्ट में जसीडीह स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित किया जायेगा। गांधीनगर व बनारस स्टेशन के तर्ज पर जसीडीह स्टेशन को विकसित किया जायेगा। इस प्रोजेक्ट में जसीडीह स्टेशन के डेवलपमेंट में करीब एक हजार करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है। इस प्रोजेक्ट में यात्री सुविधा में अभूतपूूर्व वृद्धि की जायेगी। यात्रियों को एयरपोर्ट की सुविधा का एहसास यह स्टेशन करायेगी। जसीडीह स्टेशन का दायरा बढ़ाया जायेेगा। दोनों तरफ से ओवरब्रिज बनाये जायेंगे।

मंत्रालय इस प्रोजेक्ट के तहत जसीडीह स्टेशन में बड़ा आर्ट गैलेरी का निर्मण करेगी। इस आर्ट गैलेरी में बाबा बैद्यनाथ मंदिर समेत पूरे संताल परगना के इतिहास, संस्कृति व लोककला की झलक रहेगी. स्टेशन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाये जायेंगे। RLDA के इस रि-डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट में जसीडीह को ट्रांसपोर्ट व बिजनेस हब के रूप में विकसित करने की योजना है। बिजनेस हब को ‘रेलोपोलिस’ के नाम से जाना जायेगा। यह कारोबारी के लिए मददगार होगा।

इस संबंध में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि मेरे विशेष आग्रह पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जसीडीह स्टेशन को RLDA के रि-डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट में शामिल किया है। इस प्रोजेक्ट में जसीडीह स्टेशन को वर्ल्ड क्लास के रूप में विकसित किया जायेगा। यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधा का एहसास स्टेशन में होगा। प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने संताल परगना को विकास की प्राथमिकता सूची में रखा है।

स्टेशन के समीप फाइव स्टार होटल बनाने की योजना है। फाइव स्टार होटल तक पहुंचने के लिए एक हजार यात्रियों को स्टेशन पर हैंडल किया जा सकेगा। स्टेशन में ही शॉपिंग मॉल, रेस्टूरेंट, कैफेटेरिया, गार्डेन, स्पोर्ट्स रूम, बेबी फीडिंग रूम, आडियो-वीडियो एलईडी स्क्रीन व अत्याधुनिक एसी वेटिंग रूम स्टेशन के खास आकर्षण होंगे। नया प्लेटफार्म, एस्कैलेटर्स, एलिवेटर व पदयात्री सबवे का निर्माण किया जायेगा। रेलवे स्टेशन 100 फीसदी दिव्यांगों के लिए अनुकूल होगा। रेलवे स्टेशन के दोनों ओर लोहे की मेहराब लगायी जायेगी, जिनमें कहीं पर जोड़ नहीं रहेगा। करीब 500 हजार मीटर की खुली जगह व एक वातानुकूलित हाल उपलब्ध होगा। स्टेशन में फैमिली आयोजन के लिए बड़ा कॉन्फ्रेंस हॉल का निर्माण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×