जमशेदपुर की शंभवी जायसवाल बनी ICSE 2025 की कंट्री टॉपर, 100% अंक हासिल कर रचा इतिहास

जमशेदपुर: झारखंड की धरती एक बार फिर गौरवान्वित हुई है। जमशेदपुर की बेटी और लोयला स्कूल की कक्षा 10वीं की छात्रा शंभवी जायसवाल ने ICSE 2025 बोर्ड परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक हासिल कर न सिर्फ राज्य, बल्कि पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस ऐतिहासिक सफलता ने न केवल परिवार, स्कूल और शहर को, बल्कि पूरे झारखंड को गर्व से भर दिया है।

Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P

शंभवी ने यह मुकाम बिना किसी कोचिंग या ट्यूशन के, केवल सेल्फ स्टडी के बलबूते पर हासिल किया है। उनकी लगन और अनुशासन का ही परिणाम है कि उन्होंने देशभर में टॉप कर दिखाया। शंभवी की यह सफलता हर छात्र के लिए प्रेरणा का स्रोत है कि आत्मनिर्भर पढ़ाई से भी असंभव को संभव बनाया जा सकता है।

शंभवी के पिता डॉ. अभिषेक जायसवाल, जमशेदपुर के मेहर बाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में रेडियोलॉजिस्ट हैं, जबकि उनकी माँ डॉ. ओजस्वी शंकर, मणिपाल हॉस्पिटल कॉलेज में सीनियर गायनोलॉजिस्ट हैं। बेटी की इस ऐतिहासिक सफलता पर डॉ. अभिषेक ने कहा, “जब खबर मिली कि शंभवी ने देशभर में टॉप किया है, तो पहले तो यकीन ही नहीं हुआ। लेकिन वह हमेशा स्कूल में टॉप करती रही है। यह उपलब्धि हमारे लिए गर्व का विषय है।”

शंभवी ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपनी माँ को दिया है। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के दौरान आने वाले सभी डाउट्स को उनकी माँ ही सुलझाया करती थीं। उनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन ने शंभवी को इस मुकाम तक पहुँचाया।

भविष्य को लेकर शंभवी ने बताया कि वह कंप्यूटर साइंस में इंजीनियर बनना चाहती है। पढ़ाई के साथ-साथ उसे पेंटिंग का भी शौक है, और वह समय मिलने पर रंगों की दुनिया में खो जाना पसंद करती है।

शंभवी जायसवाल की यह सफलता न केवल उनके परिवार के लिए गौरव की बात है, बल्कि देशभर के छात्रों के लिए यह एक संदेश है कि अगर लगन और आत्मविश्वास हो, तो किसी भी ऊँचाई को छुआ जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×