Headlines

जमशेदपुर की शंभवी जायसवाल बनी नेशनल टॉपर, शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित

जमशेदपुर: आईसीएसई (इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में शत प्रतिशत अंक हासिल कर जमशेदपुर की होनहार छात्रा शंभवी जायसवाल ने पूरे देश में टॉप किया है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने रविवार को शंभवी के घर पहुंचकर उसे सम्मानित किया और मिठाई खिलाकर उसकी इस सफलता की सराहना की।

Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P

शिक्षा मंत्री ने कहा कि शंभवी ने न केवल जमशेदपुर बल्कि पूरे झारखंड का नाम रोशन किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य के अन्य विद्यार्थी भी शंभवी से प्रेरणा लेकर मेहनत और लगन से पढ़ाई करेंगे।

IIT बॉम्बे से करना चाहती हैं पढ़ाई
इस अवसर पर मंत्री ने शंभवी से उसके भविष्य को लेकर बातचीत की। शंभवी ने बताया कि वह आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहती है और आगे चलकर कंप्यूटर साइंस इंजीनियर बनने का सपना रखती है। कोचिंग नहीं, सेल्फ स्टडी से हासिल की सफलता
लोयोला स्कूल, जमशेदपुर की छात्रा शंभवी ने बताया कि उसने किसी कोचिंग संस्थान की मदद नहीं ली। पूरी तैयारी उसने सेल्फ स्टडी के माध्यम से की। जब कभी पढ़ाई में कोई समस्या आई, तो उसकी मां ने उसे पूरा सहयोग दिया।

पारिवारिक पृष्ठभूमि
शंभवी के पिता टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में रेडियोलॉजिस्ट हैं, जबकि उनकी मां मणिपाल हॉस्पिटल कॉलेज में वरिष्ठ गायनोकोलॉजिस्ट के रूप में कार्यरत हैं। पढ़ाई के अलावा शंभवी को पेंटिंग में भी विशेष रुचि है और वह समय मिलने पर चित्रकला में भी हाथ आजमाती हैं।

शंभवी की यह सफलता न केवल उसकी मेहनत का परिणाम है, बल्कि यह साबित करती है कि लगन, अनुशासन और आत्मनिर्भरता से किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है।

पूरे राज्य में शंभवी की उपलब्धि की हो रही सराहना
शंभवी की इस सफलता से न केवल उसके परिवार, स्कूल और शहर में खुशी का माहौल है, बल्कि पूरे राज्य के लिए यह एक प्रेरणादायक खबर बनी हुई है। सोशल मीडिया पर लोग उसे बधाइयाँ दे रहे हैं और उसे एक रोल मॉडल के रूप में देख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×