बोकारो : झारखंड सरकार ने जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल और बोकारो जनरल अस्पताल का अभ्युत्थान करने का फ़ैसला किया है। राज्य मुख्यालय ने पत्र भेजकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को बोकारो जनरल अस्पताल प्रबंधन के साथ समन्वय स्थापित कर आगे काम करने का निर्देश दिया है। सरकार ने निर्देश दिया है कि जिला प्रशासन के अधिकारी बोकारो जनरल अस्पताल के साथ बैठक कर यह निर्धारित करें कि बोकारो जनरल अस्पताल में कौन कौन सी सुविधाएं अब तक नहीं है। जिसे उपलब्ध कराया जा सके ताकि बोकारो के मरीजों को रांची भेजने करने की जरूरत न पड़े।
सोमवार को एसडीएम शशि प्रकाश सिंह ने बोकारो जनरल अस्पताल के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसके बाद जल्द ही रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके तहत प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा। राज्य सरकार बोकारो जनरल अस्पताल में जो भी सुविधाएं नहीं है, चाहे वो उपकरण की कमी हो या डॉक्टरों की, राज्य सरकार द्वारा वह सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। के॰एम मेमोरियल और मुस्कान अस्पताल से बीते 1 साल में किस बीमारी के अधिक मरीज बोकारो से भेजें गए इसकी जानकारी मांगी गई है। सरकार का उद्देश्य है कि बोकारो के मरीजों का इलाज अब बोकारो में ही हो। ताकि सही समय पर उनका इलाज हो सके और कहीं और भेजने की जरूरत ना पड़े।