जमशेदपुर की कई बेटियाँ अपनी प्रतिभा से देश दुनिया में जमशेदपुर का नाम रौशन कर रही । यहाँ की कई महिलाएं आसमान की बुलंदियां छू रही हैं। राज्य से लेकर देश और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक यहां की बेटियाँ ख्याति अर्जित की है । इसी क्रम में एक और नाम अर्शी भारती का जुड़ गया है। प्रियंका चोपड़ा, तनुश्री दत्ता, इशिता दत्ता व प्रत्युषा बनर्जी के बाद अब जमशेदपुर की एक और बेटी अर्शी भारती भी फिल्मी दुनिया में अपना परचम लहरा रहीं हैं। उन्हें अब टीवी धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ब्रेक मिला है। वह इसमें बॉस बने मशहूर कामेडियन राकेश बेदी की सेक्रेट्री बनी है।
अर्शी ने दसवीं तक की पढ़ाई सेक्रेड हार्ट कान्वेंट से की है, जबकि प्लस टू धतकीडीह स्थित जेएच तारापोर स्कूल से किया। इसके बाद वह मुंबई चली गईं, जहां व्हिसलिंग वुड नाम फिल्म ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में दाखिला लिया। अर्शी के पिता जमशेदपुर में ज्योतिष राजेश भारती के नाम से लोकप्रिय हैं, जबकि उनकी माता सुनीता भारती गायिका हैं। अर्शी के कॅरियर में माता-पिता का विशेष सहयोग रहा।
अपनी इस सफलता का राज बताते हुए अर्शी ने कहा कि उसे यह काम अनायास ही मिल गया। कुछ दिनों पहले उसने मुंबई में आडिशन दिया था। चूंकि इस तरह के आडिशन वहां होते रहते हैं, जिसमें नए-नए एक्टर शामिल होते हैं। यहां काम देने का कोई आश्वासन नहीं मिलता है, इसलिए हम भी इसे याद नहीं रखते। मैं भी आडिशन देकर भूल गई थी, लेकिन एक सप्ताह बाद ही मुझे इस धारावाहिक की प्रोडक्शन टीम से फोन आया। अब किसका फोन यह तो याद नहीं, लेकिन इतना जरूर याद है कि फोन पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का नाम लिया था। मैं यह सुनते ही उछल पड़ी, जब उस व्यक्ति ने कहा कि ‘आपका सेलेक्शन हो गया है, कल से ही शूट होगा’। यही नहीं, उसके शूट टीवी पर दिखाए भी जा रहे हैं। मुझे अपनी भूमिका से बहुत संतोष है। इंटरनेट मीडिया पर मुझे उत्साह बढ़ाने वाली सकारात्मक प्रतिक्रिया भी मिल रही है। शुरुआत में ही राकेश बेदी जैसे महान अभिनेता के साथ काम करने का अवसर मिला, यही मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।
वहीं अर्शी अब प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक आशुतोष गोवारीकर की फिल्म ‘पानीपत’ में भी दिखेंगी। पानीपत के तीसरे युद्ध पर आधारित इस फिल्म में अर्जुन कपूर, संजय दत्त व कृति सैनन मुख्य भूमिका में हैं। अर्शी ने इसमें कृति सैनन की दोस्त बनी हैं। कृति सैनन पार्वती बाई की भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें : जमशेदपुर के भरत जीत महतो का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में हुआ दर्ज..