Jamshedpur: एक बार फिर सोनारी एयरपोर्ट से उड़ेंगे विमान, कोलकाता और भुवनेश्वर जाना होगा आसान..

दस साल बाद सोनारी एयरपोर्ट पर एक बार फिर विमान सेवा उपलब्ध होने जा रही है। दरअसल 30 अक्टूबर से कोलकाता और भुवनेश्वर के बीच विमान सेवा शुरू की जाएगी। वहीं केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत यह सुविधा शुरू की जा रही है। जिसमें एयर वन कंपनी का नौ सीटर विमान सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा। हालांकि जमशेदपुर से कोलकाता यात्रा के लिए हवाई मार्ग की दूरी लगभग 140 नाटिकल मील है। जिसे तय करने में सेसना कारवां विमान को 50 से 60 मिनट लगेंगे। वहीं जमशेदपुर से भुवनेश्वर की दूरी करीब 200 नाटिकल मील है, जिसे तय करने में करीब 90 से 100 मिनट का समय लग सकता है।

एक बार फिर से विमान सेवा शुरू..
बता दें कि कुछ दिन पहले ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने डीसी विजया जाधव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर विमान सेवा शुरू करने के लिए सुरक्षा व फायर बिग्रेड की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा था। डीसी के सहमति के आधार पर गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय में एडीएम नंद किशोर लाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें सुरक्षा व फायर बिग्रेड की सुविधा उपलब्ध कराने पर बात हुई। वहीं इस बैठक में एडीसी सौरव सिन्हा, एयरपोर्ट के प्रतिनिधि, डीएसपी कमल किशोर मौजूद थे। बैठक समाप्त होने के बाद एडीएम ने बताया कि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से विमान सेवा शुरू कर दी जाएगी।

10 साल पहले शुरू हुई थी उड़ान सेवा..
दरअसल सोनारी एयरपोर्ट से 10 साल पहले उड़ान सेवा शुरू हुई थी। जिसके पांच-छह माह सुचारू रूप से चलने के बाद यात्रियों के अभाव के कारण उड़ान बंद करनी पड़ी। हालांकि किंगफिशर का 25 सीटर एटीआर विमान जमशेदपुर से कोलकाता और नई दिल्ली तक नियमित उड़ान भरता था। साथ ही एमडीएलआर का 25 सीटर विमान जमशेदपुर से नई दिल्ली के बीच हर रोज उड़ान भरता था। वहीं एयरपोर्ट के पश्चिमी गेट से यात्रियों की इंट्री करवाई जाती थी। जहां पुलिस के जवान मैन्युअली व मेटल डिटेक्टर की सहायता से यात्रियों और उनके समानों की जांच करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×