जैक ने मैट्रिक व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं की स्थगित..

सीबीएसई के बाद अब झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने भी मैट्रिक व इंटरमीडिएट के तीनों संकाय साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स की परीक्षाओं को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है।झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। जैक ने कहा है कि 1 जून को समीक्षा बैठक होगी जिसमें परीक्षा संबंधी अगली सूचना दी जाएगी।

आपको बता दें कि मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होनी थी जिसमें राज्य भर से 7 लाख 63 हजार छात्र-छात्राओं को शामिल होना था। इसमें मैट्रिक में 4.32 लाख जबकि इंटरमीडिएट में 3.31 लाख विद्यार्थी हैं। गौरतलब है कि इससे पहले सीबीएसई व सीआइएससीई बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा स्थगित हो चुकी है। इन परीक्षाओं के स्थगित हाेने के बाद से ही छात्र-छात्राएं जैक बोर्ड से भी लगातार परीक्षाएं स्थगित करने की मांग कर रहे थे।

जैक द्वारा दी गई सूचना में कहा गया है कि जून में परीक्षा की संभावना बनती है तो विद्यार्थियों को तैयारी के लिए 15 दिनों का समय दिया जाएगा। इससे पहले बची हुई प्रायोगिक परीक्षाएं भी ली जाएगी। इसलिए छात्र-छात्राओं को अच्छा खासा समय मिल जाएगा।

वहीं दो दिन पहले 15 अप्रैल को जैक ने मैट्रिक व इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षाएं बीच में ही स्थगित कर दी थी। प्रायोगिक परीक्षाएं बीते 6 अप्रैल से ही चल रही थी जो 25 अप्रैल तक होनी थी। लेकिन इसी बीच जिला स्कूल, एसएस प्लस टू चिल्दाग, सेठ सीताराम हाई स्कूल, गौरीदत्त मंडेलिया स्कूल सहित अन्य विद्यालायों में छात्र व शिक्षक लगातार पॉजिटिव होने लगे। ऐसे में जैक ने प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×