फरवरी में ली जाएगी JAC मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षाएं..

Jharkhand: झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी झारखंड अधिविद्य परिषद के द्वारा 2024 में आयोजित की जा रही जैक बोर्ड की मैट्रिक, इंटर समेत सभी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। 2024 फरवरी में मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं के लिस्ट जारी कर दी गई है। मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं के साथ-साथ ग्यारहवीं बोर्ड की परीक्षा भी फरवरी में ही ली जाएगी। आठवीं बोर्ड की परीक्षा मार्च में, जबकि नौवीं की परीक्षा जनवरी में होगी। जुलाई में मैट्रिक की कम्पार्टमेंटल यानी सम्पूरक परीक्षा लेने की तैयारी की गई है। अगले महीने अक्टूबर मे मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया में शुरू कर दी जाएगी। सितंबर महीने के बीच से ही नौवीं व 11वीं की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। मदरसा व मध्यमा की परीक्षा जुलाई में प्रस्तावित है।

आठवीं परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन नवंबर में ही हो जाएंगे शुरू…
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट द्वारा जारी की गई लिस्ट में मार्च 2024 में आठवीं की परीक्षा ली जा सकती है। नवंबर 2023 में आठवीं की परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आठवीं कक्षा की विशेष परीक्षा का आयोजन जून 2024 में होगा। अप्रैल 2024 में स्टूडेंट्स इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। जनवरी 2024 नौवीं कक्षा की परीक्षाएं संचालित की जा सकती है। जिसके लिए फॉर्म भरने और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सितंबर 2023 में शुरू हो जाएगी।

फरवरी में ही ली जाएगी 11वीं की परीक्षाएं…
फरवरी 2024 में 10वीं की परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसके लिए अक्टूबर 2023 मे रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया जाएगा। जैक बोर्ड की परीक्षा में एक या दो विषय में फेल होने वाले विद्यार्थी कम्पार्टमेंटल की परीक्षा देनी होती है। जुलाई 2024 में 10वीं की कम्पार्टमेंटल की परीक्षा आयोजित की जाएगी। ऐसे लोग परीक्षा से पहले मई 2024 में आवेदन कर सकेंगे। फरवरी 2024 में 11वीं की परीक्षा ली जाएगी और इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया सितंबर 2023 में ही शुरू हो जाएगी।

रिजल्ट प्रशासन के बाद दे पाएंगे कम्पार्टमेंट की परीक्षा…
फरवरी 2024 मे 12वीं की परीक्षाए आयोजित की जाएगी। अक्टूबर 2023 में फॉर्म भरने और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। मई 2024 में रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद जुलाई 2024 में 12वीं की परीक्षा में एक या दो विषय में फेल होने वाले स्टूडेंट्स कम्पार्टमेंट की परीक्षा के लिए आवेदन दे पाएंगे।

मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के बाद.. मार्च 2024 में आकांक्षा की परीक्षा होगी। इसके लिए स्टूडेंट्स को अक्टूबर 2023 में ही आवेदन करना होगा। साथ ही जनवरी 2024 में विद्यार्थियों को इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय और नेतरहाट में एडमिशन के लिए पंजीकरण करवाना होगा जिसकी परीक्षाएं अप्रैल 2024 में परीक्षाएं होंगी।इन दोनों प्रतिष्ठित स्कूलों में जनवरी में फॉर्म जमा नहीं करने वाले बच्चे दाखिला नहीं ले पाएंगे।

×