झारखंड में मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों की महीने में दो बार टेस्ट लेने की तैयारी..

जैक द्वारा मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट के छात्रों की अब महीने में दो बार टेस्ट लेने की तैयारी चल रही है। विद्यार्थियों के परीक्षा की तैयारी को देखते हुए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद इसकी योजना तैयार कर रहा है। पाठ्यक्रम में 40 फीसद कटौती कर संशोधित पाठ्यक्रम जारी होने के बाद टेस्ट शुरू होगा। इसमें संशोधित पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्न ही पूछे जाएंगे।

बच्चे अपने घरों से ही ये टेस्ट दे सकेंगे तथा उन्हें ये छूट दी जाएगी कि सवालों के हल किताबों से खोजकर दें।इससे उनमें परीक्षा का भय दूर होगा। विद्यार्थियों को ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रश्न दिए जाएंगे। शिक्षकबच्चों द्वारा हल किए गए प्रश्नों की जांच करेंगे एवं जिन प्रश्नों का जवाब विद्यार्थी नहीं दे सकेंगे उनका समाधान करेंगे। इसके अलावा जैक मॉडल पेपर तैयार करसभी स्कूलों को उपलब्ध कराया जाएगा।

40 फीसद तक होगी सिलेबस में कटौती..
सीबीएसई द्वारा सिलेबस में की गई कटौती के बाद झारखंड बोर्ड भी मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट के सिलेबस में 35 से 40 फीसद तक की कटौती करने जा रहा है। इस संबंध में शिक्षकों द्वारा सौंपे गए प्रस्ताव पर शुक्रवार को कमेटी की बैठक हुई, जिसमें हटाए जानेवाले चैप्टर पर गहन मंथन हुआ। राज्य परियोजना निदेशक सह एससीईआरटी के निदेशक शैलेश कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया कि झारखंड से जुड़ा कोई भी चैप्टर सिलेबस से नहीं हटाया जाएगा।

बैठक में कुछ चैप्टर को पूरी तरह हटाने पर सहमति बनी तो वहीं कुछ चैप्टर से कुछ अंश हटाकर उसे छोटा करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही महापुरुषों से जुड़े चैप्टर में भी किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं होगी। ऐसे चैप्टर जो अगली कक्षाओं के लिए फाउंडेशन का काम करते हैं उन्हें भी नहीं हटाया जाएगा। हालांकि सिलेबस कटौती को लेकर अभी अंतिम फैसला नहीं हो सका है तथा इसपर आगे भी मंथन जारी रहेगा।

बताया जा रहा है कि सिलेबस कटौती को लेकर कोशिश ये हो रही है कि कोई चैप्टर हटाने के बाद किसी तरह का विवाद न हो। शिक्षकों द्वारा दिए गए प्रस्ताव में गणित में 40 फीसद तथा अन्य विषयों में 35 फीसद कटौती की बात कही गई है। बता दें कि मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा फरवरी में प्रस्तावित है। कोरोना संकंट में लंबे समय से बंद पड़े स्कूलों के कारण इन कक्षाओं के विद्यार्थियों की पढ़ाई पूरी नहीं हो सकी है। इसलिए सिलेबस में कटौती का निर्णय लिया गया है।

जैक परीक्षार्थियों को बताया जाएगा, किस पाठ से कितने नंबर के होंगे सवाल..
सीबीएसई के तर्ज पर ही इस बार मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को परीक्षा से पहले इस बात की जानकारी दे दी जाएगी कि किस पाठ से कितने नंबर के सवाल पूछे जाएंगे। इससे परीक्षार्थियों को उसी अनुरूप तैयारी करने में मदद मिलेगी| शुक्रवार को हुई बैठक में इसपर भी सहमति बनी। शिक्षा विभाग को इसके लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा तथा स्वीकृति के बाद झारखंड एकेडिमक काउंसिल वेटेज ऑफ मार्क्‍स की जानकारी देगा। बता दें कि सीबीएसई के परीक्षार्थियों कोइसकी जानकारी परीक्षाओं से पहले ही दे दी जाती है लेकिन जैक बोर्ड में अब तक ऐसा नहीं हो रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×