JAC 12th Result 2024 : साइंस का रिजल्ट रहा सबसे फिसड्डी, 25 हजार से ज्यादा हुए फेल..

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने क्लास 12 के बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। झारखंड बोर्ड के 12वीं के एग्जाम 6 से 26 फरवरी के बीच दोपहर 2 बजे से शाम को 5:20 बजे तक हुए थे।

आर्ट्स में रांची के कांके के गवर्नमेंट प्लस टू स्कूल की जीनत परवीन ने टॉप किया है। साइंस स्ट्रीम में रांची के उर्सलाइन कॉन्वेंट स्कूल की स्नेहा ने टॉप किया है। कॉमर्स में रांची की उर्सलाइन इंटर कॉलेज प्रतिभा शाहा ने टॉप किया है।

93 हजार बच्चों ने दी थी परीक्षा
झारखंड में इस बार कुल 93,805 स्टुडेंटस ने परीक्षा दी थी, जिसमें कि 50,665 स्टुडेंटस ने 1st डिविजन से परीक्षा पास की. वहीं 17,429 स्टुडेंटस ने 2nd डिविजन नंबर से पास हुए और 107 परीक्षार्थियों ने 3rd डिविजन नंबरों से पास हुए हैं.

25 हजार से ज्यादा बच्चे हुए फेल
2024 के जारी हुए साइंस के रिजल्ट के मुताबिक कुल 25,563 परिक्षार्थी फेल हो गए हैं. इनमें छात्रों की संख्या 15,733 है तो वहीं छात्राओं की संख्या 9,830 है. इस बार साइंस में 72.70% बच्चे पास हुए हैं. आपको बता दें कि पिछली बार 81.77% बच्चे पास हुए हैं. पिछली बार के मुकाबले इस बार 10 प्रतिशत कम बच्चे पास हुए हैं. रिजल्ट में गिरवाट चिंता का विषय है.

×