रांची स्मार्ट सिटी के 42 प्लॉट्स के ई-ऑक्शन को लेकर स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ने पटना के होटल चाणक्य में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया. जहां अधिकारियों ने निवेशकों को स्मार्ट सिटी में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम में रांची नगर निगम के नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने निवेशकों से कहा कि पटना के लोगों से उनका काफी नजदीकी रिश्ता है इसलिए वह चाहेंगे कि स्मार्ट सिटी के विकास में पटना के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो. उन्होंने कहा कि झारखंड में निवेश के लिए पहले से सिंगल विंडो सिस्टम काम कर रहा है. श्रम सुधारों में भी झारखंड देश में नंबर वन है. रांची स्मार्ट सिटी देश के 100 शहरों में लगातार चैंपियन बना हुआ है. इसलिए आप स्मार्ट सिटी में जरूर निवेश करें.
वहीं रांची स्मार्ट सिटी कारपोरेशन के सीईओ अमित कुमार ने कहा है कि झारखंड और बिहार एक ही सोशियो इकोनामिक संबंधों से बंधे हैं इसलिए स्मार्ट सिटी रांची के विकास में बिहार के निवेशकों से काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी रांची में आवासीय, इंस्टीट्यूशनल, कमर्शियल, होटल और हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में आपके लिए अपार संभावनाएं हैं. बिहार और झारखंड के पुराने संबंधों के कारण से निवेश में दूसरे राज्यों से पहले आपका हक है. स्मार्ट सिटी के सीईओ ने निवेशकों से कहा कि रांची में विकसित हो रहा यह शहर झारखंड का पावर सेंटर बनेगा.
गौरतलब है कि दूसरे चरण के ई-ऑक्शन में स्मार्ट सिटी एडीबी एरिया के कुल 42 प्लॉट्स मिलाकर 218 एकड़ जमीन का ऑक्शन होने वाला है. दूसरे चरण के ई-ऑक्शन में कॉमर्शियल क्षेत्र के लिए प्लॉट्स उपलब्ध हैं. इस सेक्टर में 16 प्लॉट्स हैं, जो कुल मिलाकर 66.78 एकड़ जमीन हैं. शैक्षणिक क्षेत्र के लिए कुल 10 प्लॉट्स हैं, जिसके लिए 64.57 एकड़ जमीन उपलब्ध है, वहीं मिक्स यूज सेक्टर के 14 प्लॉट्स हैं. 61.68 एकड़ जमीन मिक्स यूज सेक्टर के लिए रखा गया है. पब्लिक-सेमी पब्लिक सेक्टर के दो प्लॉट्स हैं, जो कि कुल मिलाकर 25 एकड़ जमीन है.
जो कंपनी या डेवलपर्स रियल एस्टेट, शैक्षणिक संस्थान, अस्पताल, मॉल, होटल बनाना चाहते हैं. वे ऑक्शन के लिए ऑनलाइन ऑक्शन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं. ऑक्शन की प्रक्रिया पूरी तरह कॉन्टैक्टलेस बनाई गई है. ई ऑक्शन की पूरी जानकारी रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन की वेबसाइट rsccl.in और eauction.rsccl.in पर उपलब्ध है.
इन्वेस्टर्स मीट में रांची के नगर आयुक्त मुकेश कुमार, रांची स्मार्ट सिटी कारपोरेशन के सीईओ अमित कुमार, रांची स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन के महाप्रबंधक तकनीकी राकेश कुमार नंदक्योलियार और जनसंपर्क पदाधिकारी अमित कुमार मौजूद रहे. वहीं पटना सहित बिहार के अन्य शहरों से भी बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले डेवलपर्स और निवेशक मौजूद थे.